Home Lifestyle

डायमंड का नेमप्लेट, शाही इंटीरियर और बेहद लक्जरी है SRK की मन्नत, कीमत 200 करोड़ रुपये है

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज उनके फैंस न सिर्फ भारत में हैं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी हैं। अपनी अदायगी से सबको अपना दीवाना बनाने वाले शाहरुख खान की बस एक झलक देखने के लिए रोजाना उनके घर मन्नत के सामने लाखों फैंस की भीड़ लगती है।

हालांकि, जब भी शाहरुख खान की बात होती है तो उनके आलिशान और भव्य बंगले मन्नत की बात भी जरुर होती है। ऐसे में कई बार उनके चाहने वाले और न चाहने वाले के मन में यह बात उठती है कि आखिर शाहरुख खान के मन्नत बंगले की खासियत क्या है।

यदि आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ें। इस लेख के लिए जरिये हम आपको SRK के मन्नत के बारें में तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

27 हजार स्क्वायर फुट में फैला है शाहरुख खान का घर

सुपरस्टार शाहरुख खान (ShahRukh Khan) का आलिशान बंगला मन्नत (Mannat) का विस्तार 27 हजार स्क्वायर फुट में है। जब यह भव्य बंगला SRK के पास नहीं था तब उसका नाम विला विएना था। लेकिन जब शाहरुख ने इस बंगले को साल 2001 में खोरशेड भानू ट्रस्ट से खरीदा तो उसका नाम जन्नत रखा।

Inside photos of ShahRukh Khan Luxurious House Mannat

लेकिन फिर जब वे करियर में लगातार सफलता की ऊंचाईयों को छूने लगे तो साल 2005 में उन्होंने इसका नाम बदलकर “मन्नत” (Mannat) रख दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब SRK ने इस बंगले को खरीदा था तब उसकी कीमत 13.32 करोड़ रुपये थी।

विंटेज और मॉडर्न इंटीरियर का मिक्सचर है मन्नत

SRK का मन्नत 1920 में बना ग्रेड 3 हेरिटेज विला है जिसे मॉडर्न इटालियन आर्किटेक्चर और नियो क्लासिकल एलिमेंट्स के बनाया गया है। मन्नत में प्राचीन और आधुनिक स्टाइल का बेहतरीन मिक्सचर देखा जा सकता है। यह 6 मंजिला है जिसमें 5 कमरे, जिम, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, प्राइवेट मूवी थियेटर आदि मौजूद है।

मन्नत का इंटीरियर डिजाइन करने में लगा था एक दशक का समय

मन्नत को खरीदने के बाद SRK की पत्नी गौरी खान ने आर्किटेक और डिजाइनर Kaif Faqui के साथ मिलकर इसके इंटीरियर को डिजाइन किया था जिसे पूरा करने में एक दशक का समय लगा था। उसी दौरान परिवार की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए गौरी खान ने मन्नत के टेरेस को भी एक खास अंदाज में डिजाइन किया था और वहीं खड़े होकर SRK अपने फैंस से मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:- आर्थिक तंगी की वजह से सपने नहीं हुए पूरे तो भाइयों ने जुगाड़ से बना दिया ‘मिनी थार’ कार, 120 किमी का माइलेज देती है

कई बेमिसाल पेंटिग्स मन्नत को बनाता है और भी अधिक खास

शाहरुख के मन्नत की सिर्फ डिजाईनिंग ही नहीं बल्कि उसके अंदर रखी चीजें भी उसे खास बनाती है। मन्नत आलिशान होने के साथ-साथ कई बेमिसाल पेंटिन्ग्स भी संजोये हुए है जिसमें मार्बल से बने लाइफ राधाकृष्ण हैं, पेरिस से खरीदा हुआ 4 फुट ऊंचा गुलदस्ता, और जेड पत्थर से बने गणपति भी शामिल है।

रोने के लिए बाथरुम भी है SRK के मन्नत में

मन्नत में शारुखा खान का ऑफिस भी मौजूद है जिसमें आर्ट पीस, डार्क कैबिनेट और फैमिली फोटोज हैं। इसी ऑफिस में वह अपनी मीटिंग्स करते हैं। इसके अलावा मन्नत में एक अवार्स रुम भी बनाया गया है जहां SRK ने अपने सभी अवार्ड्स को सजाकर रखा है। एक कोंफ्रेंस में SRK ने बताया था कि रोने के लिए बाथरुम भी है।

हीरे से बनाई गई है मन्नत की नेमप्लेट

मन्नत के आगे लगी नेमप्लेट को डायमंड से बनाया गया है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। वहीं यदि मन्नत की वर्तमान कीमत के बारें में बात करें तो 200 करोड़ रुपये है। इसे साल 2016 में आर्किटेक राजीव पारेख ने रेनोवेट किया था।

उम्मीद करते हैं किंग खान से मशहूर शाहरुख खान के आलिशान बंगले मन्नत के बारें में जानकर अच्छा लगा होगा।

Exit mobile version