Home Lifestyle

दुनिया का अनोखा होटल जिसकी न छत है न दीवार, फिर भी सैलानियों को आ रहा है पसंद

Hotel without roof and wall Null Stern Hotel, Switzerland

आप सभी ने कई अलग-अलग आलिशान और चमचमाती इमारत वाले होटल्स देखे होंगे और कुछ उसमें ठहरने का भी आनंद लिया होगा। लेकिन जरा सोचिए क्या बिना छत, दीवार और बाथरुम के कोई होटल हो सकता है। अधिकांश लोगों जा उत्तर होगा ‘नहीं’ लेकिन ऐसा है।

जी हाँ, विश्व में एक ऐसा होटल मौजूद है जिसमें न तो छत है और न ही दीवार और बाथरुम। इसके बावजूद भी यह होटल दुनिया भर के पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा बन गया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी अनोखे होटल के बारें में बताने जा रहे हैं।

कहां स्थित है बिना दीवार और छत वाला होटल ?

दुनिया का यह अनोखा होटल धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला देश स्विटजरलैण्ड (Switzerland) स्थित ४गोब्सी नामक पर्वत पर निर्मित है और इसका नाम नल स्टर्न (Null Stern) है। पर्वत शिखर पर मौजूद इस होटल के फर्श का निर्माण टाइल्स से किया गया है और एक बिस्तर को काफी आकर्षक और सुन्दर तरीके से सजाया गया है।

बिना छत और दीवार वाले नल स्टर्न होटल (Null Stern Hotel Without Roof and Wall) को हाल ही में कुछ दिन पहले खोला गया है ताकि पर्यटक खुले आसमान और तारों के बीच एक अच्छी रात गुजार सकें और उस पल को यादगार बना सके।

यह भी पढ़ें:- मच्छरों से परेशान हैं तो गार्डेन में लगाएं ये पौधें, दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे मच्छर

रूम सर्विस और टीवी की है सुविधा

सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बने इस होटल में रूम सर्विस के साथ-साथ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लिए टीवी की सुविधा दी गई है। हालांकि, इस होटल में बाथरुम की सुविधा नहीं है। ऐसे में होटल में रुकने वाले पर्यटकों को 4-5 मिनट पैदल चलकर कुछ दूर जाना पड़ता है। इन सबके बाद भी सैलानियों के बीच यह काफी लोकप्रिय बना हुआ है।

बिना छत और दीवार वाले होटल का कितना है किराया?

इस होटल के एक रात के किराए की बात करें तो तकरीबन 15 हजार रुपये है। वहीं कुछ लोगों के अनुसार यहां एक रात ठहरने का किराया 20 हजार के आसपास है। इसके अलावा यहां अपनी-अपनी बारी के लिए तकरीबन 9 हजार से अधिक सैलानी इंतजार कर रहे हैं। Hotel without roof and wall.

Exit mobile version