Sunday, December 10, 2023

उत्तराखंड आपदा: सुरंग में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे मजदूरों को ITBP के जवान ने बाहर निकाला, ये आया रिएक्शन

उत्तराखंड में रविवार को चमोली (Chamoli) में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही आई है। धौलीगंगा नदी (Dhauliganga river) अपने पूरे उफान में है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल के कई वीडियो वायरल (Viral video) हो रहे हैं जिसमें देखते ही देखते तीव्र गति से पानी के बहाव ने कई तटीय घरों को अपनी जद में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश सरकार ने सभी को आगाह करने के साथ अफवाहों से बचने के लिए सचेत किया है।

सुरंग ब्लॉक होने पर आइटीबीपी से संभाली कमान

आपदा के दौरान तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना (Tapovan Vishnugad Hydropower Plant) को भी भारी नुकसान पहुंचा है। तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना का इन दिनों सुरंग निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा था। रविवार को भी सुरंग निर्माण कार्य में सैकड़ों मजदूर जुटे हुए थे। पानी के बहाव के कारण कई मालबो ने सुरंग का रास्ता ब्लॉक कर दिया और कई मजदूर अंदर ही फंस गए।

ITBB force help worker

मोबाइल नेटवर्क ने बचा ली जिंदगी, झूम उठा मजदूर

आईटीबीपी के पीआरओ (ITBP PRO) के अनुसार, घटनास्थल पर एक मजदूर का मोबाइल फोन एक्टिव था। इसी की मदद से आईटीबीपी के अधिकारी उन तक आसानी से पहुंच पाए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक मजदूर की वीडियो वायरल हो रही है जो मौत को हराकर टनल से बाहर निकल रहा है। टनल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे इस जवान ने शायद उल्टी गिनती शुरू कर दी होगी लेकिन आइटीबीपी के जवानों को देखकर उसमें उम्मीद की किरण जगी। जवानों की मदद से जब वो बाहर आया तो खुद को झूमने से रोक नहीं पाया।

सोशल मीडिया पर जवानों की हुई सराहना

ऋषिगंगा नदी (Rishiganga river) में जैसे ही बाढ़ आई सुरंग में भी नदी का पानी और मलबा घुस गया। इस दौरान वहां काम कर रहे करीब 16 से 17 मजदूर मलबे में फंस गए थे। आपदा की सूचना पर आईटीबीपी, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) टीमें बचाव कार्य में जुट गईं। सोशल मीडिया पर इस रेस्क्यू को देखकर लोगों ने खुशी जाहिर की है साथ ही आइटीबीपी के जवानों की भूरी भूरी सराहना की जा रही है।

यूपी में जारी किया गया अलर्ट

इस आपदा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है। गंगा किनारे वाले जिलों मे प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। यूपी के बिजनौर, कन्नौज, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

The logically आप सभी पाठकों से अपील करता है कि आपदा की कोई भी तस्वीर और वीडियो को बिना परखे सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचे।