Sunday, December 10, 2023

इंसानी शवों से पेड़ तैयार करगी यह कम्पनी, जले हुए शवों के राख से बनाया जाएगा खास कैप्सूल

हर धर्म में मृत शरीर के अंतिम संस्कार का तरीका अलग होता है। हालांकि अब कुछ लोग दूसरों की मदद करने के लिए अपने अंगों का दान कर देते है, लेकिन एक ऐसी भी कंपनी है जो मृत शरीर को पेड़ों में बदलने जा रही है। आपको बता दे कि कैप्सुल मुंडी (Capsula Mundi) नामक कंपनी अंतिम संस्कार का तरीका बदलने की तैयारी कर रही है। – Capsula Mundi Company is preparing to convert the bodies of dead persons into trees by putting them in pods.

मृत व्यक्तियों के शरीर को पॉड में डालकर उसे पेड़ों में बदला जाएगा

कैप्सुल मुंडी मृत व्यक्तियों के शरीर को एक खास तरह के पॉड में डालकर उसे पेड़ों में बदलने की तैयारी कर रही है। इस पॉड का नाम ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स (Organic Burial Pods) है। यह अंडाकार कैप्सूलनुमा है जो कि पूरी तरह से कार्बनिक है। इस अंडाकार कैप्सूल (Oval Capsule) में मृत शरीर को ऐसे रखा जाएगा जैसे महिला के भ्रूण रूप में होता है।

Working an idea through which dead bodies will be turned into tree

मृत व्यक्तियों के शरीरों को बीज के तौर पर किया जाएगा इस्तमाल

कैप्सुल मुंडी मृत व्यक्तियों के शरीरों को बीज के तौर पर देखती है, जिसके ऊपर एक पेड़ होगा। यह कैप्सूल स्टार्च प्लास्टिक से बना रहेगा जो जमीन में 100% गल जाएगा। कंपनी दावा कर रही है कि इस पॉड के गलने के साथ ही मृत शरीर भी गल जाएगा और पूरी तरह से जमीन में मिल जाएगा। – Capsula Mundi Company is preparing to convert the bodies of dead persons into trees by putting them in pods.

शरीर का पोषक तत्व करेगा पेड़ के विकास में मदद

शरीर के पिघलने से उससे निकलने वाले पोषक तत्व ऊपर लगे पेड़ के विकास में मदद करेगा। इससे मृत व्यक्ति के संबंधी उस पेड़ को देख कर उस व्यक्ति को याद करेंगे। इस ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स को ताबूत के तौर पर देखा जा रहा है। जानकारों की मानें तो यह पूरी तरह कार्बनिक और प्राकृतिक तौर पर गलने वाला होगा।

Working an idea through which dead bodies will be turned into tree

हरित कब्रिस्तान का है यह आइडिया

आपको बता दें कि यह आइडिया हरित कब्रिस्तान का है। उनके अनुसार अगर कोई शव को जलाता भी है तो उसके राख को कैप्सूल में रखकर भी पौधा लगाया जा सकता है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि कैप्सुल मुंडी कंपनी इस प्रोजेक्ट पर कैसे काम करती है। – Capsula Mundi Company is preparing to convert the bodies of dead persons into trees by putting them in pods.