Home Technology

Pizza ATM: कमल दीक्षित ने बनाई स्वदेशी मशीन जो ATM की तरह मात्र 5 मिनट में पिज़्ज़ा देता है-Yess Pizza

पिज्जा (Pizza) एक ऐसा डिश है जिसका दीवाना आज लगभग सभी लोग हैं। लेकिन जब भी कोई पिज्जा खाने के लिए जाता है तो उसे वहां 15 से 20 मिनट इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा पिज्जा को कई लोग मिलकर बनाते हैं तो ग्राहक को साफ-सफाई से संतुष्टी नहीं होती है। ऐसे में बता दें कि अब इन समस्याओं से घबराने की जरुरत नहीं है और ना ही अब आपको पिज्जा के लिए इंतजार करने की जरुरत है, क्योंकि एक व्यक्ति ने ऐसी मशीन का आविष्कार किया है जिससे पिज्जा मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं उस मशीन और उसे बनाने वाले शख्स के बारे में: YessPizza

पिज्जा वेंडिंग मशीन का हुआ आविष्कार(Yesspizza vending machine)

हम जिस मशीन की बात कर रहें हैं उसका नाम पिज्जा वेंडिंग मशीन (Pizza Vending Machine) है और इसे कमल दीक्षित (Kamal Dixit) ने मुंबई में बनाया है। बता दें कि यह मशीन पूरी तरह से स्वदेशी है।

Yesspizza vending machine delivers pizza in 5 minute
Kamal Dixit: Yess Pizza

क्या है इस मशीन की खासियत?

आमतौर पर जब भी आप पिज्जा खाने जाते हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ता है लेकिन इस मशीन के साथ ऐसा नहीं है। जी हां, महज साढ़े पांच मिनट में इस मशीन से पिज्जा तैयार हो जाता है। वहीं इस मशीन को चलाने के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि पिज्जा बनाने का पूरा प्रोसेस यह मशीन ही पूरा करती है। इसके अलावा आप इस मशीन के सहारे पिज्जा बनने की पूरी प्रक्रिया को भी देख सकते हैं। इन विशेष फीचर्स के कारण बहुत लोगों को ये मशीन बेहद भा रही है तो वहिन बहुत लोग इससे बने पिज्जे का स्वाद भी चख रहे हैं।

Yess Pizza Vending machine

यह भी पढ़ें :- 14 वर्षीय ‘नवश्री’ ने बनाई किचन की 8 काम करने वाली मशीन, इसे झट-पट काम का नाम दिया

रखा जाता है साफ-सफाई का ध्यान (Yesspizza vending machine)

कोरोना महामारी के बाद से साफ-सफाई को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ी है जिससे वे इसका अधिक ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में इस पिज्जा मशीन (Pizza Vending Machine) में भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है ताकि ग्राहकों को सफाई को लेकर कोई समस्या न हों।

रेलवे स्टेशन पर भी लगाई गई है यह मशीन

बता दें कि बदलते समय के साथ रेलवे भी अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। वहीं IRCTC ने अपने खाने-पीने के नियमों में बदलाव किए हैं ताकि यात्रियों को बेहतर भोजन मिल सकें। ऐसे में यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए अब इस पिज्जा वेंडिंग मशीन (YessPizza Vending Machine) को रेलवे स्टेशन्स पर भी लगाया जा रहा हैं। हालांकि, फिलहाल में इस मशीन को सिर्फ मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Mumbai Central Railway Station) पर ही लगाया गया है ताकि यात्री इससे बने पिज्जा का लुत्फ उठा सकें। इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन पर जूस वेंडिंग और फूड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है।

वीडियों देखें:-

पाव भाजी और दाल खींचड़ी का भी है विकल्प

रेलवे द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ओर सराहना हो रही है। बता दें कि एक बिग साइज थिन क्रस्ट पिज्जा की कीमत 250 रुपये हैं।इनमें से कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की टॉपिंग का चुनाव कर सकता है। वहीं फ्रेंच फ्राइज 100, 200 और 300 ग्राम की मात्रा में भी मिलते हैं। इसके अलावा इस मशीन में पाव भाजी और दाल और दाल खींचड़ी का ऑप्शन भी दिया गया है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Exit mobile version