Wednesday, December 13, 2023

कमाल का आईडिया: 19 साल के दो दोस्तों ने मिलकर 5 महीने में खङी कर दी 4300 करोड़ की कम्पनी

किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए उम्र, कद, काठी या फिर तजुर्बे की जरूरत नहीं होती बल्कि जरूरत होती है आपके साहस, दृढ़संकल्प, ज्ञान और आपके कठिन मेहनत की। अगर हम किसी भी कार्य को मिलकर एक दूसरे के साथ करें तो उसमें सफलता निश्चित है। आज हम आपको इस लेख द्वारा 19 वर्षीय युवा के विषय में जानकारी देंगे जिन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर मात्र 5 माह में 4300 करोड़ का साम्राज्य स्थापित किया है।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Standford University) की पढ़ाई छोड़ शुरू किया बिजनेस

हर किसी का सपना होता है कि वह प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Standford University) में पढ़ाई करे। परन्तु इसके विपरित सपना देखने वाले आदित पालीचा (Aadit Palicha) और उनके दोस्त कैवल्य वोहरा (Kaivalaya Vohra) हैं। आदित ने मात्र 19 साल की उम्र में अपने सपने को साकार करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी ताकि वह बिजनेस में खड़े उतर सके। उन्होंने अपने दोस्त के साथ बिजनेस प्रारंभ की और इसमें करोड़ों का साम्राज्य स्थापित किए। -Two friends Aadit Palicha and Kaivalaya Vohra together established an empire of 4300 crores

Zepto valuation reached 570 million dollar in 5 months

मात्र 5 माह में बनाई 4300 करोड़ की कम्पनी

उन्होंने बहुत हीं कम उम्र में वह सफलता हासिल कर ली जिसके लिए लोग कितना समय गुजार देते हैं। उन दोनों ने मिलकर इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी (Grocery Delivery) करने वाली स्टार्टअप प्रारंभ की। उनकी स्टार्टअप कंपनी जेप्टो (Zepto) ने महज 5 महीने में ही वह सफलता हासिल की जो बड़ी-बड़ी कंपनियां इतनी जल्दी नहीं कर पाई है। उन्होंने मात्र 5 महीने में 4300 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। -Two friends Aadit Palicha and Kaivalaya Vohra together established an empire of 4300 crores

Zepto valuation reached 570 million dollar in 5 months

फंडिंग में हुआ मिलियन डॉलर हासिल

जेप्टो को ताजा फंडिंग राउंड लगभग 570 मिलियन डॉलर्स मतलब 4300 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल हुई है। वही वाई कम्बीनेटर के नेतृत्व में जेप्टो को इस राउंड में 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल हुई है। उसने मात्र डेढ़ महीने में ही 250 मिलियन डॉलर हासिल की थी उस दौरान स्टार्टअप में 60 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त की थी। -Two friends Aadit Palicha and Kaivalaya Vohra together established an empire of 4300 crores

Zepto valuation reached 570 million dollar in 5 months

यह भी पढ़ें :- एक हाउसवाइफ का कार्य करते हुए महिला ने बनाया बेबी प्रोडक्ट्स, आज लाखों में है कमाई

मिला है इन्वेस्टमेंट भी

ताजा राउंड में इसको y-combinator के कंटीन्यूटी फंड के साथ ग्लेड ब्रुक कैपिटल पार्टनर्स, ब्रेयर कैपिटल, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स एवं सिलीकान वैली इन्वेस्टर लैची ग्रूम से इन्वेस्टमेंट भी प्राप्त हुई है। लैची ग्रूम, नेक्सस वेंचर, ग्लोबल फाउंडर्स, ग्लेड ब्रुक कैपिटल पार्टनर्स और वाई कम्बीनेटर पहले ही इसमे राशि लगा चुके हैं। -Two friends Aadit Palicha and Kaivalaya Vohra together established an empire of 4300 crores

Zepto valuation reached 570 million dollar in 5 months

ऑडर के 10 मिनट बाद सामान हाजिर

इस कंपनी द्वारा आप 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करा सकते हैं। इस कम्पनी ने इसी वर्ष मुंबई में अपना कार्य प्रारंभ किया और वे गुरुग्राम, चेन्नई, बेंगलुरु एवं दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। आने वाले वक्त में यह कंपनी कोलकाता, पुणे, हैदराबाद जैसे शहरों में अपने कार्य शुरू करेगी। इनके पास अभी 100 माइक्रो वेयरहाउस है एवं इसका ताजा प्रोडक्ट पर्सनल केयर जैसे 3 हज़ार के करीब सामानों की डिलीवरी कर रही है। इससे आप राशन की सामग्रियां स्नैक्स एवं पर्सनल चीज़े मांगा सकते हैं। -Two friends Aadit Palicha and Kaivalaya Vohra together established an empire of 4300 crores

Zepto valuation reached 570 million dollar in 5 months

उन कम्पनियों के नाम जिनसे होगा इसका मुकाबला

अगर मार्केट की बात करें तो इस इंस्टेंट डिलीवरी मार्केट में इसका मुकाबला ग्रोफर्स एवं डुंजो जैसे बड़ी कंपनियों से है। ग्रॉफर्स ने अपने ब्रांड का नाम वर्तमान में ही चेंज करके ब्लिंकइट रख दिया है। यह कंपनी अपने आर्डर को कुछ ही मिनट में डिलीवर किया करती है। इस कंपनी को सॉफ्टबैंक से इन्वेस्टमेंट भी हासिल हुआ है। डुंजो भी इंस्टेंट डिलीवरी सेगमेंट में कार्य करती है और यह भी डिलीवरी में बेहतरीन है। -Two friends Aadit Palicha and Kaivalaya Vohra together established an empire of 4300 crores