Wednesday, December 13, 2023

8 घंटे 40 मिनट में तैरकर वर्ली से गेटवे ऑफ इंडिया तक पहुंची 12 साल की जिया राय, पीएम भी हुए मुरीद

महज 12 साल की उम्र में जिया राय (Swimmer Jiya Rai) ने वह काम कर दिखाया जो किसी प्रोफेशनल के लिए अभी भी सपना है। आमतौर पर इस उम्र में बच्चे लर्निंग मोड में होते हैं लेकिन जिया आए दिन तैराकी के नए – नए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं। नौसेना नाविक मदन राय (Indian Navy officer Madan Rai) की बेटी जिया राय ने हाल ही में वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किमी की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में पूरी करके एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।

 Jiya Rai swims for 36 km and raised autism awareness

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं है जिया

जिया के पिता नेवी अफसर हैं और मुंबई के कोलाबा कॉलोनी में रहते हैं। मां रचना राय सेंट्रल स्कूल में टीचर हैं। ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसी गंभीर दिमागी बीमारी होने के बाद भी ऐसी मिसाल पेश करना आम बात नहीं है। फिलहाल वह सातवीं में है लेकिन कम उम्र में ही तैराकी में अपना लोहा मनवा चुकी हैं।

 Jiya Rai swims for 36 km and raised autism awareness

तैराकी के कई रिकॉर्ड्स हैं हासिल

बता दें वह 5 जनवरी 2019 को समुद्री तैराकी में पांच किलोमीटर की प्रतियोगिता मात्र 10 साल सात माह की उम्र में जीती थी। यह सबसे युवा खिलाड़ी का नेशनल रिकॉर्ड है। 11-12 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में पांच और एक किलोमीटर दोनों ही कॉम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली पैरा महिला तैराक बनी थीं।

यह भी पढ़ें :- धमकियां मिलती रही फिर भी महिला फारेस्ट अधिकारी ने रोकी पैंगोलिन की तस्करी: UN से सम्मानित हुईं

इसके अलावा उन्होंने 15 फरवरी को एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की 14 किमी की दूरी तीन घंटे 27 मिनट 30 सेकंड तय किया। पांच जनवरी 2021 को अरनाला किला से वसई किला तक 22 किलोमीटर की दूरी सात घंटे चार मिनट में पूरी की थी। जिले और क्षेत्रीय स्तर पर जिया के नाम कई उपाधियां दर्ज हैं।

 Jiya Rai swims for 36 km and raised autism awareness

केंद्र और राज्य सरकारों ने माना लोहा

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग भी की है। यह पुरस्कार तीन दिसंबर को दिया जाता है लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार मार्च में दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की 12 साल की बच्ची जिया ने अपनी प्रतिभा से तैराकी के क्षेत्र में जो मुकाम बनाया है, उसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी भूरी – भूरी प्रशंसा की है।

कम उम्र में ही जिया ने अपने परिवार का सर फक्र से ऊंचा कर दिखाया है। पूरा परिवार बेटी की इस उपलब्धि को लेकर खुशियां मना रहा है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है।