मुग़ल साम्राज्य भारत में सन् 1526 में शुरू हुआ, जो 17वीं शताब्दी के आखिर से लेकर 18वीं शताब्दी की शुरुआत तक भारतीय उपमहाद्वीप में शासन किया और 19वीं शताब्दी के मध्य में पूरी तरह समाप्त हो गया। इस दौरान तुगलक, गौरी, बाबर, हुमायूं, अक़बर, औरंगज़ेब जैसे मुग़ल शासकों के साथ हमारे देश के जांबाज और वीर शासक महाराणा प्रताप, संभाजी, हेमू, वीर शिवाजी जैसे शासकों ने भी जंगें लड़ी थी। – Some special weapons of the time of the Mughal Empire.
मुगल शासकों के समय के हथियार
आपको बता दें कि इस दौरान मुग़लों और हिंदुओं के बीच कई बड़ी जंग लड़ी गई थी, जिसमें हाथी, घोड़ों के अलावा कई तरह के खतरनाक हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था। जिसमें से कुछ ख़ास हथियारों के बारे में आज हम आपको बताएंगे। – Some special weapons of the time of the Mughal Empire.
अकबर की शील्ड और औरंगजेब की तलवार
महाराणा प्रताप 360 किलो वजन के इन हथियारों के साथ युद्ध करते थे।
प्रिंस द्वारा सिकोह की तलवारें
14वीं सदी के मुग़ल शासकों की शील्ड और तलवारें
मराठा शासकों का हेलमेट और आर्मर
17वीं सदी के मुग़ल शासकों की कटार
17वीं सदी के मुग़ल शासकों की स्टील, सोने और चमड़े से बनी शील्ड।
मुग़ल शासकों की राइफ़ल, भाला और कृपाण
मुग़ल बादशाह अकबर का बॉडी आर्मर हेलमेट
मुग़ल काल की मल्टी बैरल तोपतोप
महाराणा प्रताप की बंदूकें
मुग़ल बादशाह अकबर की तलवार
महाराणा प्रताप के हथियार
मुगल शासक औरंगज़ेब की तलवार
छत्रपति शिवाजी महाराज का ख़ास हथियार ‘वाघ नख’
टीपू सुलतान की तलवार
- Some special weapons of the time of the Mughal Empire.