Home Farming

20 वर्षीय यह युवा खेती और गार्डेनिंग का बनाता है वीडियो, YouTube से करते हैं अच्छी-खासी कमाई

आज कई युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर अच्छी नौकरी की तलाश में हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं कई युवा पढ़ाई पूरी कर करियर के रूप में कृषि को अपनाते हैं। आज कृषि का दायरा इतना व्यापक हो चुका है कि लोग अच्छी खासी पढ़ाई करके इस क्षेत्र में करियर बना रहे हैं और अपनी सफलता से प्रेरणा कायम कर रहे हैं।

आज हम एक ऐसे हीं शख्स की बात करेंगे जिन्होंने मात्र 20 वर्ष की आयु में ही खेती को व्यवसाय के तौर पर उपयोग किया और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं।

20 वर्षीय प्रियांश गोयल (Priyansh Goyal)

वह युवा हैं उत्तराखंड (Uttarakhanad) के रुड़की के निवासी प्रियांश गोयल (Priyansh Goyal) जिनकी आयु मात्र 20 ही है और इस उम्र में वे सफलता की इबारत लिख रहे हैं। प्रियांशु ने अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने फोन से वीडियो बनाने का कार्य प्रारंभ किया जो आज यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टा के माध्यम से सुर्खियां बटोर रहा है। उन्हें इससे प्रत्येक माह लगभग 60-70 हजार रुपए प्राप्त हो रहा है। प्रियांश के पिता जी की स्टेशनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक की शॉप है। वह बचपन से हीं पिता की सहायता के लिए उनके साथ शॉप पर कभी-कभी जाया करते थे। जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ रहे थे तो उस वक़्त उन्हें पहली बार फोन मिला था। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

20 years YouTubers Priyansh Goyal earning by making videos

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने की तरकीब ढूंढी

वह बताते हैं कि इस वक्त मुझे बहुत खुशी हुई थी मैंने सबसे पहले इंटरनेट पर यह सर्च किया कि मैं ऑनलाइन पैसे किस तरह कमाऊं? उस दौरान यूट्यूब पर वीडियो बनाने का या यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बारे में अधिक लोग नहीं जानते थे और यह चलन बहुत ही कम था। वह कहते हैं कि मुझे वीडियो बनाने का शौक था इसलिए मैंने अपने शौक को पूरा करने के लिए वीडियो बनाना प्रारंभ किया। आज मुझे इस वीडियो से हजारों रुपए हर महीने मिल रहे हैं जिससे मेरा शौक पूरा होने के साथ-साथ आमदनी भी हो रही है। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

पढ़ाई पर दिया ध्यान

उनकी छत पर करीब 10 पौधे लगे थे और उन्होंने इसका वीडियो बनाया। उस वक्त उन्हें गार्डिनिंग के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं थी परंतु जब लोगों ने देखा कि एक छोटा बच्चा गार्डेनिंग कर रहा है तो लोगों को यह बहुत पसंद आया और उनके यूट्यूब पर लगभग 30000 से भी अधिक सब्सक्राइबर हो गये। परंतु किसी कारणवश वह अकाउंट बंद हो गया और उन्होंने वीडियो बनाना कम किया एवं ने पढ़ाई पर फोकस किया। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

40 हजार से भी अधिक सब्सक्राइबर

जब उनकी 10वीं की कक्षा शिक्षा संपन्न हो गई तो वह खाली वक़्त में बोर हो जाया करते थे। इसीलिए उन्होंने फिर से यूट्यूब चैनल शुरू किया और वह इसमें सफलता हासिल किए। आज उनके यूट्यूब चैनल के लगभग 40 हजार से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और उन्हें गार्डनिंग इतना अत्यधिक पसंद आया कि उनके छत पर आज 300 से भी ज्यादा पौधे लगे हुए हैं। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

पिताजी और दादाजी ने किया प्रोत्साहित

10वीं की शिक्षा सम्पन्न करने के उपरांत उन्होंने साइंस से 12वीं की है। इसके उपरांत उनका एडमिशन पॉलिटेक्निक कॉलेज में होना था परन्तु उन्होंने इसे छोड़ एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने का निश्चय किया। उन्होंने इस क्षेत्र को इसलिए चुना क्योंकि उनका शौक गार्डेनिंग करने का था। उन्होंने अब अपने घर के छत पर पुराने डिब्बों एवं बाल्टी का उपयोग पौधों को लगाने के लिए किया और गार्डेनिंग शुरू कर दी। वह बताते हैं कि मेरे पिताजी एवं दादाजी दोनों को गार्डेनिंग पसंद थी और उन्होंने मुझे इसके लिए प्रोत्साहित भी किया। वह भी मेरी वीडियोज देखा करते थे और उन्हें ये बहुत अच्छी लगती थी। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

यूट्यूब चैनल है “अमेजिंग गार्डेनिंग”

वह वर्तमान में देहरादून में रहते हैं और वहां से बीएससी एग्रीकल्चर की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। यहां उनके पास स्वयं के पौधे तो नहीं परंतु वह विभिन्न नर्सरी और फर्टिलाइजर्स की फैक्ट्री में भी जाकर वीडियोज बनाया करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम “अमेजिंग गार्डेनिंग” है और वे अपने वीडियोज में दिखाते हैं कि किस तरह खाद का निर्माण करें और पौधों की देखभाल करें? -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

फेसबुक कंटेंट बनाने का अवसर

लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब के द्वारा कई ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स एवं फर्टिलाइजर कंपनियों द्वारा पेड प्रमोशन का अवसर मिला। वर्ष 2020 में दिवाली के अवसर पर उनके पास फेसबुक से कॉल आया, जिसमें उन्हें यह ऑफर मिला कि आप फेसबुक पर कंटेंट बनाएं। वह बताते हैं कि फेसबुक का वह 6 महीने का कैम्पन था, जिसमें यूट्यूब पर कंटेंट बनाने का कार्य कर रहा था और मुझे इसके पैसे मिलते थे। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

फेसबुक पेज से करते हैं पैसा कलेक्ट

अब उन्होंने फेसबुक पेज बनाया और वीडियो अपलोड करना प्रारंभ कर दिया। फेसबुक पेज पर उनके लगभग 100000 से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। वर्ष 2021 के अगस्त महीने से उन्होंने गार्डेनिंग से जुड़ी चीजों की बिक्री प्रारंभ कर दी जिसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम से मदद लेते हैं। अपनी सूझबूझ एवं मेहनत की बदौलत आज वह हर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं उन्होंने अपने शौक को व्यवसाय में तब्दील किया हुआ है। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

इंस्टा के माध्यम से करते हैं गार्डेनिंग प्रोडक्ट की बिक्री

वह बताते हैं कि मैं जिस नर्सरी एवं फैक्ट्री में जाता था वहां पर लोग मुझे वहां के प्रोडक्ट के बारे में पूछ-ताछ करने लगते थे। उस दौरान मुझे यह ख्याल आया कि मैं क्यों ना इसका बिजनेस प्रारंभ कर दूं?? इसीलिए मैंने इंस्टा के माध्यम से गार्डेनिंग प्रोडक्ट की बिक्री प्रारंभ की। इसके साथ-साथ में देहरादून के लोकल हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट भी इंस्टाग्राम के माध्यम से बेचता हूं। मुख्य तौर पर वह नारियल फाइबर से निर्मित पॉट और घोसलें बेचा करते हैं। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

फ्यूचर में करना चाहते हैं खेती

प्रियांशु पढ़ाई खत्म होने के उपरांत खेती से जुड़ने की ख़्वाहिश रखते हैं। वह बताते हैं कि मुझे गार्डेनिंग का शौक है और इसे बेहद लगाव भी है। मैं भविष्य में खेती से जुड़ना चाहता हूं जब मैंने यूट्यूब से जुड़ी जानकारियां शेयर करनी शुरू की तो लोगों की ख़्वाहिश खेती के लिए भी हुई है। इसलिए मेरी चाहत है कि मैं किसानी भी करूँ। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद भी आज प्रियांश किसानी करना चाहते हैं ताकि लोगों को इसके विषय मे भी जानकारी दे सकें। ये युवा उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है जो खेती एवं गार्डेनिंग में कुछ अलग कार्य कर अपनी पहचान लोगों के बीच बनाना चाहते हैं। -Gardning Yutuber Priyansh Goyal from Uttrakhanad, earn 70 thousand rupees from this

Exit mobile version