Wednesday, December 13, 2023

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में 5 सालों से भटक रही भेड़ से निकला 35 किलो ऊन, देखिए तस्वीरें

आमतौर पर किसी भी साधारण भेड़ से हमें एक साल में 4.5 किलो ऊन मिलता है। ब्रीड अगर बेहतर हुई तो और भी अधिक मात्रा हो सकती है। लेकिन एक भेड़ ऐसी भी है जिससे एक बार में ही 35 किलो (35Kg wool) के करीब ऊन निकाला गया है।

35 kg wool obtained from sheep
35 kg wool obtained from sheep

चलता फिरता ऊन का गोला थी बराक

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बराक नाम की ये भेड़ ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इधर उधर भटकती हुई पाई गई है। लोगों ने चलते फिरते ऊन के गोले को देखा तो उसे एनिमल रेस्क्यू सेंटर (Animal rescue centre) ले आया गया। मिशन फॉर्म सेंक्चुरी (Mission Farm century) के संस्‍थापक पाम अहेर्न का कहना है कि पहली बार इस भेड़ को देखने पर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतने सारे ऊन के नीचे वह जिंदा है। माना जा रहा है कि पांच सालों से यह भेड़ ऐसे ही जंगलों में घूम रही है।

35 kg wool obtained from sheep
35 kg wool obtained from sheep

समय रहते बचा ली गई जान

शरीर पर इतने ज्यादा ऊन होने के कारण बराक चल भी नहीं पा रही थी। समय रहते इसे नहीं काटा गया होता तो वह मर भी सकती थी। लेकिन फिलहाल वह बिल्कुल सुरक्षित है और बेहद हल्का भी महसूस कर रही होगी क्योंकि उसके शरीर पर से सारे ऊन निकाल लिए गए हैं। इंटरनेट पर इस भेड़ के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग पसन्द और शेयर कर रहें हैं।