Home Environment

Summer Trip: गर्मी में घूमने के लिए यह 5 जगहें देख लीजिए, पहाड़ और ठंड मौसम का भरपूर मजा है यहां

वैसे तो गर्मी के मौसम में सफर बड़ा उलझन भरा होता है। लेकिन अगर आप गर्मी और अपने रोज के काम काज से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं तो मई में ऐसे कई हिल स्टेशन (Hill Stations) हैं जहां आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ जाकर खुद को तरोताजा महसूस कर सकते हैं। इन जगहों तक जाना भी आसान है और गर्मी में ट्रैवेल करने के लिए इनसे बेहतरीन ऑप्शन कुछ और नहीं सकता। इन जगहों पर जाकर आप मई की गर्मी से दूर पहाड़ों की सर्द हवा का मज़ा ले सकते है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कौन से डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है।

धर्म शाला (Dharamshala)

हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों से घिरा धर्मशाला घूमने के लिए बहुत ही प्यारा शहर है। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटन और दर्शनीय स्थल है। इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। यह जगह दलाई लामा के पवित्र निवास के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यहां आर निर्वासन में तिब्बती भिक्षु रहते हैं। धर्मशाला कांगड़ा से 8 किमी की दूरी पर कांगड़ा शहर में स्थित है। यहां बाज़ार, म्यूजियम,मठों वाले धर्मशाला आदि सोलो ट्रैवेलर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। धर्मशाला शांति और सुकून की जगह है और यहां योग आध्यात्म (Spirituality) के कई केन्द्र हैं। यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली, शिमला और देहरादून से बस ले सकते हैं। इन बसों से धर्मशाला पहुंचकर आप टैक्सी ले सकते हैं। धर्मशाला में आप धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, युद्ध स्मारक धर्मशाला जैसी जगहों पर घूम सकते है।

5 beautiful destination for summer trip

ऊटी (Ooty)

निलगिरी (Nilgiris) की खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा ऊटी एक खुशनुमा शहर है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक सुंदर पर्यटन स्थल है जिसे पहाड़ों की रानी (Queen of Hills) भी कहा जाता है। ऊटी का पूरा नाम उदगमंडलम (Udagamandalam) है। तमाम झरने और झीलों वाला ये शहर मई में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां छोटे-छोटे कॉटेज, चाय बगान खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। अगर आप हवाई मार्ग से यात्रा करने वालों में से है तो के लिए का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर पहुच सकते हैं। ऊटी में आप ऊटी में खास जगह डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर ऊटी का प्रसिद्ध मंदिर जैसी जगह घूम सकते है।

यह भी पढ़ें :- झील की गहराई से लेकर आकाश की ऊंचाई का सैर, कम बजट में Para Gliding और ठंडे मौसम का मज़ा यहां मिलेगा

माउंट अबू (Mount Abu)

माउंट अबू राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन है जिसे भारत में मई में घूमने के लिए आदर्श जगहों में एक माना जाता है। माउंट अबू अपने शानदार इस्तिहस, प्राचीन पुरातविक स्थल और अद्भुत मौसम के कारण यह राजस्थान का अतयंत लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है। माउंट आबू ग्रेनाइट से बनी एक चोटी है जो चारो तरफ से माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी से घिरा है। माउंट आबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है जबकि स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों से भी आप माउंट आबू आसानी से पहुंच सकते हैं। माउंट आबू में गौमुख मंदिर,अचलगढ़ किला,अर्बुदा देवी मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते है।

अल्मोड़ा (Almora)

उत्तराखंड के कुमाऊं पहाड़ी रेंज में स्थित बेहद खूबसूरत शहर अल्मोड़ा जिससे हर कोई वाकिफ होगा। यहां प्राचीन मंदिरों और सांस्कृतिक विरासत को संजोया यह शहर देवदार के घने शंकुधारी जंगलों से घिरा है। अल्मोड़ा से हिमालय का खुबसूरत नज़ारा भी नजर आता है। अगर आप शांत शांत वातावरण में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो अल्मोड़ा भारत के उन जगहों में शामिल है जिन्हें आपको मई में जरूर घूमकर आएं। अल्मोड़ा शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला एक शानदार हिल स्टेशन हैं जोकि घोड़े के पैरो के आकार की तरह प्रतीत होता हैं। आप यहां सड़क मार्ग के लिए बस या कार से भी बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं। जबकि अल्मोड़ा के लिए आप नई दिल्ली और देहरादून से ट्रेन भी ले सकते हैं। बता दें कि अल्मोड़ा के लिए नज़दीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। अल्मोड़ा में जागेश्वर टेम्पल,कटारमल सूर्य मंदिर,कसार देवी मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते है।

तवांग (Tawang)

गर्मी से दूर अरुणाचल प्रदेश का ये खूबसूरत शहर 2,669 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। चारों तरफ हिमालय से घिरा ये शहर लगभग पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है। उंची नीची घाटियां, पहाड़ और साफ झील इस शहर को घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां शहर के सड़कों के किनारे कई बौद्ध मठ बने हैं जो माहौल को आध्‍यात्मिक भी बनाते हैं। आपको बता दें कि असम के तेजपुर से तवांग जाना बेहद आसान रास्‍ता है। तवांग जाने के लिए आप तेजपुर से सरकारी और प्राइवेट बसें या कार ले सकते हैं। तवांग धार्मिक महत्व की भूमि है जोकि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पवित्र स्थलों की वजह से पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन चुकी हैं। तवांग में तवांग मठ,नूरानांग जलप्रपात,वॉर मेमोरियल जैसी जगहों पर घूम सकते है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version