Home Community

ये 5 क्रिकेट प्रेमी, जिनके जैसा कोई नहीं, टीम को सपोर्ट करने गाङी व साईकिल से पहुंच जाते हैं विदेश

आज क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं बल्कि यह लोगों का जुनून बन गया है। लोग इसे खेलने के साथ हीं देखने में भी खूब आनन्द लेते हैं। अगर हम किसी क्रिकेट प्रेमी की बात करें तो हमे ऐसे बहुत से क्रिकेट प्रेमी मिलेंगे जो अपना सारा काम धंधा, खाना-पीना छोड़कर पूरा दिन क्रिकेट देखने में गुजार देते हैं।

हमें ऐसे बहुत से क्रिकेट प्रेमी भी मिलेंगे जो दुनिया के किसी भी कोने में हो रहे खेल में पहुंचने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उन 5 क्रिकेट प्रेमियों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। -Cricket lover

पर्सी अभयशेखर

पर्सी अभयशेखर जो कि श्रीलंका के निवासी हैं और वह क्रिकेट प्रेमी है। जानकारी के अनुसार शेखर लगातार 50 वर्षों तक श्रीलंका की क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते हुए देखे गए हैं। अब उनकी आयु लगभग 75 साल से भी अधिक हो चुकी है। -Cricket lover

5 best cricket lovers

चाचा क्रिकेट

क्रिकेट प्रेमियों की श्रेणी में पाकिस्तान के चाचा क्रिकेट का नाम मौजूद है। उनका रियल नाम चौधरी अब्दुल जलील है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में होने वाले सभी मैच में ये शामिल रहते हैं। इन्हें हमेशा ही पाकिस्तानी क्रिकेटर टीम के सपोर्ट के नारे लगाते देखा जाता है। -Cricket lover

मथुरा फ़ैमिली

यहां हम एक नहीं बल्कि पूरे फैमिली के बारे में बात करेंगे जो क्रिकेट लवर है। वर्ष 2019 में हुए वर्ल्ड कप में मथुरा फैमिली इंडिया को सपोर्ट करने के लिए सिंगापुर से इंग्लैंड पहुंची थी। सिंगापुर जाने के लिए उन्होंने गाड़ी से सफर तय किया, जिसके लिए उन्हें लगभग 48 दिन का वक्त लगा। जानकारी के अनुसार मथुरा फैमिली मैच को देखने के लिए लगभग 70 देशों में गाड़ी से यात्रा कर चुका है। -Cricket lover

सुधीर कुमार गौतम

सुधीर कुमार गौतम के बारे में कौन नहीं जानता वह सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं। सुधीर बिहार के मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखते हैं और यह वर्ष 2003 से ही इंडियन टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। वह अपनी बॉडी पर इंडियन फ्लैग का पेंट करवाकर झंडा लहराते हुए इंडियन टीम को सपोर्ट करते हैं। जानकारी के अनुसार वे सचिन के इतने बड़े फैन हैं कि वर्ष 2006 में साईकिल से यात्रा कर लाहौर और 2007 में बांग्लादेश पहुंचे थे। सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात भी की है। -Cricket lover

रवि कृष्णमूर्ति

रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं परंतु वह अपनी पत्नी के साथ वर्ष 2019 में न्यूजीलैंड जाकर रहने लगे। वैसे तो वह रहते विदेश में है परंतु इनका देश भारत में ही बसा है। वह क्रिकेट की इतनी प्रेमी है कि उन्होंने अपने दो बेटों का नाम इंडियन क्रिकेटर का ही रखा है। उन्होंने राहुल द्रविड़ एवं सचिन तेंदुलकर के नामों को जोड़कर अपने बेटे का नाम रचिन रखा है। जानकारी के अनुसार रचिन न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर हैं। -Cricket lover

Exit mobile version