Saturday, December 9, 2023

घर में लगे इन्डोर प्लांट्स में अगर लग गए हैं कीङें तो अपनाएं ये 5 टिप्स, कीङों को कर देगा नष्ट

यह तो हम सब जानते हैं कि पौधों की लंबी उम्र और उसकी खूबसूरती के लिए उसे धूप, हवा और पानी जरूरी है, लेकिन इसके बाद पौधों को कीड़ों से बचाना भी बहुत जरूरी है। अक्सर हमारी लापरवाही की वजह से पौधे में कीड़े लग जाते हैं, जो कि हमारे पौधे को काफी नुकसान पहुँचा सकते हैं। इससे ना केवल एक पौधा बल्कि पूरा गार्डन को ही नुकसान पहुँचाता है। इसके अलावा यह कीट घर के भीतर रखने वाली (इंडोर प्लांट) सजावटी पौधों को भी खराब कर देते हैं। – Special tips to protect indoor plants from insects.

इंडोर प्लांट्स में लगे कीड़े पौधों की पत्तियों को खराब करने के साथ ही उनके जड़ों को भी नष्ट कर देते है, जिससे पौधे बेजान हो जाते हैं। यह कीड़े इतने छोटे होते हैं कि इन्हें आसानी से देखा तक नहीं जा सकता, लेकिन यह पौधों को नुकसान पहुंचा देते हैं। अगर यह ज्यादा दिनों तक इंडोर प्लांट्स में रह गया, तो यह पौधे को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप इंडोर प्लांट्स की खूबसूरती कैसे बनाए रख सकते हैं। अपने पौधों को कीड़ों से बचाने के 5 खास टिप्स। – Special tips to protect indoor plants from insects.

5 tips to get rid of insects from indoor plants

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए करें पानी का इस्तेमाल

पौधों का भी हमारे शरीर की ही तरह खयाल रखना जरूरी है, जिस तरह हमारे शरीर की सफाई के लिए नियमित पानी से नहाना जरूरी है वैसे ही इंडोर प्लांट्स को भी कीड़ों से बचाने के लिए हफ्ते में दो बार पानी से धोना जरूरी है। पौधों के पत्तों को पानी से अच्छी तरह धोएं, अगर आपको पत्तों पर या तने पर कीड़े चिपकते नजर आए तो यह प्रक्रिया तब तक चालू रखें जब तक कीड़े पूरी तरह से बाहर न निकल जाएं। हालांकि यह कीड़े आसानी से पौधों के तने को नहीं छोड़ते हैं और यह पौधे के हर एक हिस्से में चिपके होते हैं। उन्हें टूथब्रश या टूथपिक की मदद से साफ किया जा सकता है।

5 tips to get rid of insects from indoor plants

कीटनाशक की मदद से बचाए पौधे को

अक्सर इंडोर प्लांट्स की पत्तियों में काले कीड़े नजर आने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप बाजार में मिलने वाले कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दौरान ध्यान रखें कि जब भी आप कीटनाशक का इस्तेमाल करें पौधों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। अगर आप चाहें तो घर पर भी कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकती हैं। इसके लिए नीम के तेल की 4-5 बूंदों को 1 लीटर पानी में डालें और उसमे एक बूंद शैम्पू मिला दें। इस मिश्रण को पत्तियों पर स्प्रे करें।

5 tips to get rid of insects from indoor plants

बेकिंग सोडा का करे इस्तेमाल

पौधों में कीड़े लगने की वजह से अगर उनकी पत्तियां खराब होने लगी है तो उसे बचाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे। इससे पौधों को कीड़ों और फंगल बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसका मिश्रण आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसे मिश्रण को बनाने के लिए एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा और एक टेबलस्पून नीम ऑयल को चार लीटर पानी में मिलाएं। अब इस लिक्विड को पौधों के इनफ़ेक्टेड हिस्सों पर स्प्रे करें और कीड़ों वाले भाग में अच्छी तरह से डाल दें।

5 tips to get rid of insects from indoor plants5 tips to get rid of insects from indoor plants

यह भी पढ़ें :- घर में गार्डेनिंग करने को अपनाएं ये टिप्स, मिट्टी, बीज, उर्वरक, सिंचाई आदि सभी बिंदुओं को जान लें

कीड़ो से बचने के लिए लाल मिर्च पाउडर का करें इस्तेमाल

अगर आपके इंडोर प्लांट्स में बहुत ज्यादा कीड़े लग गए हैं, तो उन्हें हटाने के लिए घर पर मिश्रण बनाए, जिसमें 2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर और 6 से 7 बूंद लिक्विड डिटर्जेंट को चार लीटर पानी में मिलाएं और इस घोल को रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद सुबह इंडोर प्लांट्स के पत्तों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें। एक ही स्प्रे में ज्यादातर कीड़े नष्ट हो जाते हैं और यह दुबारा पौधों में नहीं लगते।

5 tips to get rid of insects from indoor plants

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कीटनाशक के रूप में की जा सकती है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है तथा इससे इंडोर प्लांट्स को नुकसान भी नहीं पहुँचता। नीम की पत्तियों से मिश्रण तैयार करने के लिए नीम के पत्तों को रात भर पानी में भिंगोकर रख दें और सुबह नीम के पानी को अच्छी तरह उबाल लें और उबलने के बाद पानी को ठंडा करें। उसके बाद उस पानी को स्प्रे बोतल में भर कर पौधों की पत्तियों और कीड़ों वाले स्थान पर इसका छिड़काव करें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

5 tips to get rid of insects from indoor plants

कीड़ो वाली जगह को साबुन के पानी से साफ करें

अक्सर हम कोशिश करते है कि इंडोर प्लांट में लगे कीड़े अन्य हाउसप्लांट्स में ना लगे। इसे फैलने से रोकने के लिए पौधे को तुरंत दूसरे पौधों से अलग कर दें और कुछ समय तक आसपास के पौधों की बारीकी से ख्याल रखें क्योंकि कीड़े पौधे को छोड़कर लंबे समय तक छिप सकते हैं। कीड़ो वाली जगह साबुन के पानी का उपयोग करके अच्छी तरह से साफ करें। इसके अलावा उस जगह को रबिंग अल्कोहल से भी साफ कर सकती हैं। संक्रमित पौधे को भी कीटनाशक साबुन से धोएं या माइल्ड लिक्विड सोप से धोएं। इससे इंडोर प्लांट्स के कीड़े मर जाते हैं, लेकिन इसका प्रयोग करने से पहले एक पत्ते पर इसका परीक्षण करें।

5 tips to get rid of insects from indoor plants

हाउसप्लांट के कीड़े से बचे

आपको बता दें कि हाउसप्लांट के कीड़े आसानी से बर्तन या ट्रे के रिम के नीचे छिप जाते हैं इसलिए इसे साफ करने के लिए रबिंग अल्कोहल में भिंगोए हुए कॉटन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा लंबे समय तक इंडोर प्लांट्स कीट नियंत्रण और रोकथाम के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। नीम का तेल इन्डोर पौधों के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक है, जिससे कीड़े मर जाते है। इस तरह आप अपने इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचा सकते हैं और अपने पौधों की खूबसूरती को बनाए रख सकते हैं। – Special tips to protect indoor plants from insects.