Home Farming

वो 7 औषधीय पौधे जो रोगों में लाभ के साथ देते हैं कमाई का बेहतर जरिया, खेती कर लाखों कमा सकते हैं

अगर हम औषधीय खेती की बात व्यवसायिक तौर पे करें तो हम इससे अधिक लाभ कमा सकते हैं। अगर हमारे पास पर्याप्त भूमि के साथ औषधीय खेती के बारे में इन्फॉर्मेशन है तो हम इसे कम निवेश के साथ प्रारंभ कर इसे अधिक लाभ प्राप्ति का स्त्रोत बना सकते हैं। आज की हमारी यह कहानी ऐसी औषधीय फसलों के बारे में है जिन्हें आप अपने खेतों लगाकर धन अर्जित करने के साथ-साथ मन को भी सुकून दिला सकते हैं।

दरअसल इन पौधों में ऐसे औषधीय गुण समाहित होते हैं कि इनके सेवन से हमें लाभ छोड़कर हानि कभी नहीं होगा। अगर आप इनका सेवन प्रतिदिन करते हैं तो आपकी आधी बीमारी चुटकियों में खत्म हो जाएगी।

  • अजवाइन

अजवाइन का पौधा दिखने में मनी प्लांट की तरह होता है और ये पौधा गुच्छों में ही उगता है। इसके पत्तियों में सुंदर लकीरें भी होती हैं जिससे उनका ट्रिमिंग प्रतिदिन होता है। ये सीधे सूर्य के प्रकाश को सहन करता है और बेहतर ग्रोथ भी करता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

7 Ayurvedic plants those give better income

अजवाइन के फायदे

इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लिमेटरी गुण समाहित होते हैं जो पेट की समस्याओं से निजात दिलाते हैं। अगर किसी को अल्सर की समस्या है तो लोग इसका सेवन करना बेहतर होता है। पंचन तंत्र को ठीक रखने एवं कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी ये मददगार सिद्ध होता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

  • एलोवेरा

अब भला एलोवेरा के विषय में कौन नहीं जानता है। इसका उपयोग प्रायः सभी लोग करते हैं। इसे लोग अपने घरों में लगाते हैं ताकि घर की खूबसूरती बढ़ सके तो वहीं कुछ लोग इसका उपयोग प्रतदिन करते हैं। इसके जेल को लोग त्वचा एवं बालों में लगाते हैं तो कुछ लोग इसका जूस बनाकर भी पीते हैं। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

एलोवेरा के फायदे

अगर आपके त्वचा पर कोई खरोच है या त्वचा कहीं जल गया है, किसी कीड़े ने काटा है, तो इसके जेल का लेप लगाने से ठंडक मिलती है। यह सौंदर्य के उपयोग में ज्यादा लाया जाता है। अगर आपके त्वचा में सूजन है तो यह इसमें भी बेहद लाभकारी होता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

यह भी पढ़ें :- पारम्परिक खेती छोड़ लगाए थाई अमरूद का बगान, आज सलाना कमा रहे 5 लाख रूपए

  • तेजपत्ता

अगर आपको तेजपत्ते का पौधा लगाना है और इसका लाभ प्राप्त करना है तो इसके लिए आप अच्छी मिट्टी एवं उर्वरक का चयन करें क्योंकि इसमें इसका ग्रोथ बेहतर होता है। इसका उपयोग हम भारतीय अपने किचन में नॉन-वेज एवं वेज व्यंजनों में स्वादिष्टता लाने के लिए करते हैं। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

तेजपत्ता के फायदे

इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, बी एवं सी मौजूद होते हैं इसके साथ इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम आयरन भी पाया जाता है। इसका उपयोग जोड़ों में दर्द, कैंसर, रूसी एवं गैस में किया जाता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

  • धनिया

अगर आप अपने घर पर धनिया का पौधा लगाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से लग जाता है इसके लिए आपको प्रतिदिन इसकी देखभाल करने की जरूरत है। आप चाहे तो इसकी पत्तियों का उपयोग व्यंजनों में कर सकते हैं और सभी बड़े पौधे के रूप में तब्दील होने के बाद भी इसके बीज का उपयोग किया जाता। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money
धनिया के फायदे

इसके पत्तों में पोटेशियम, थायनीम, फास्फोरस, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैरोटीन, नियासिन, विटामिन सी एवं के मौजूद होते हैं। यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ-साथ मुंह में छाले जैसी बीमारियों में लाभदायक सिद्ध होता है। इसके अतिरिक्त इसका उपयोग सूजन संबंधी बीमारियों एवं अल्जाइमर रोग में होता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

  • करी पत्ता

करी पत्ता इंडियन मसाला है। किसी भी प्रकार के व्यंजनों में तड़का लगाने के लिए इसका उपयोग वर्षों से किया जाता है। साउथ इंडियन डिश फुलहारी एवं साम्भर में इसका उपयोग ज्यादातर होता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

करी पत्ता के फायदे

इसके सेवन से वेट मेंटेन होता है एवं यह पेचिश एवं कब्ज का भी इलाज करता है। इसके साथ ही यह मधुमेह एवं घावों को भी ठीक करता है। अगर किसी को मतली हो रही है तो यह इसमें भी लाभकारी होता है एवं याददाश्त में सुधार लाता है।
-Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

  • पुदीना

यह पौधा हम भारतीय अवश्य लगाते हैं क्योंकि इसका उपयोग सभी करते हैं। आप इसे लगाने के लिए नम मिट्टी, हल्की सूर्य के प्रकाश एवं हल्के गर्म तापमान आवश्यक है। इसके सूखे एवं ताजी पत्तियों का उपयोग होता है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, फोलेट, मैग्नीशियम एवं आयरन पाए जाते हैं। हमारे देश में इसका सेवन ज्यादातर चटनी के रूप में होता है और लोगों को पुदीने की चटनी बेहद पसंद होती है।

  • तुलसी

तुलसी जो हम भारतीय के लिए पूज्य है। हिन्दू धर्म में इसकी मान्यता है और लोग इसका प्रतिदिन पूजन करते हैं इसलिए ये हम भारतीयों के घर में अवश्य मिल जाएगा। हमारे पूर्वज भी इसकी औपचारिक गुणों के बारे में अधिक जानकारी रखते थे इसीलिए सदियों से तुलसी हमारे घरों में अपना स्थान कायम किए हुए है। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

तुलसी के फायदे

तुलसी आस्थमा, सर्दी-जुकाम, खासी, अल्सर, सिरदर्द, अपच, साइन्साटिस, ऐंठन, गैट्रिक विकार जैसे बीमारियों में लाभकारी सिद्ध होती है। यह कोलेस्ट्रोल को मेंटेन रखने में भी उपयोगी होता है। सर्दियों का मौसम प्रारंभ होते ही लोगों के घरों में इसका काढ़ा बनना प्रारंभ हो जाता है ताकि किसी को खांसी या सर्दी जुकाम ना हो। -Cultivate these medicinal plants, keep the body healthy along with money

Exit mobile version