Home Uncategorized

भारत में स्थित वो 7 जगहें जहां भारतीयों को जाने की नहीं है अनुमति

यह तो हम सब जानते हैं कि कुछ जगहों पर भारतीयों का जाना मना है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के अन्दर भी कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पर भारतीयों के लिए पाबंदी है। यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, परंतु यह सच है। आज आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां केवल भारतीय होने की वजह से एंट्री नहीं मिल पाती, जबकि उन जगहों के मालिक ख़ुद भारतीय ही हैं। – There are restrictions for Indians in some places of India.

  1. रेड लॉलीपॉप हॉस्टल (Red Lollipop Hostel), चेन्नई (Chennai)

यह बैकपैकर हॉस्टल चेन्नई के मंडावेली में स्थित है। यहां सिर्फ़ उन लोगों को ही रहने की इजाजत दी जाती है, जिनके पास विदेशी पासपोर्ट है यानी इस हॉस्टल में सिर्फ वही भारतीय ठहर सकते हैं, जिनके पास विदेशी पासपोर्ट हो।

7 Indian place where Indian are not allowed
  1. ‘फ़ॉर्नर्स ओन्ली’ बीच (Forners Only’ Beach) , गोवा (Goa)

गोवा में कई ऐसे निजी बीच हैं, जहां भारतीयों को जाने की अनुमति नहीं है। यहां के बीच मालिकों का तर्क़ है कि ऐसा वह ‘बिकीनी पहने विदेशी पर्यटकों’ को छेड़खानी से बचाने के लिए करते हैं। गोवा के अंजुना बीच पर आपको भारतीय नहीं देखेंगे। हालांकि इन बीचों की रखवाली गोवा के स्थानीय लोग ही करते हैं, परंतु यहां देशी पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाता है।

  1. नोरबुलिंका कैफ़े (Norbulinka Cafe), धर्मशाला (Dharamsala)

धर्मशाला की सुन्दर मोनेस्ट्रियों और हरियाली के बीच स्थित नोरबुलिंका कैफ़े किसी सुकून घर से कम नहीं है, लेकिन यहां भारतीयों का आना मना है।

  1. रूसी कॉलोनी (Russian colony), कुंदनकुलम (Kundankulam)

यह कुंदनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के पास एक आवासीय कॉलोनी है। आपको बता दें कि भारतीय लोगों को इस कॉलोनी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यह पूरी कॉलोनी रुसी लोगों से भरी हुई है, जो पॉवर प्रोजेक्ट में काम करते हैं।

  1. सकुरा रयोकान रेस्टोरेंट (Sakura Ryokan Restaurant), अहमदाबाद (Ahmedabad)

अहमदाबाद के इस जापानी रेस्टोरेंट में केवल जापानी लोग को हीं जाने की अनुमति है, जबकि यहां का मालिक भारतीय है।

  1. ब्रॉडलैंड होटल (Broadland Hotel), चेन्नई (Chennai)

चेन्नई में स्थित ब्रॉडलैंड होटल ‘फ़िरंग’ के नाम से प्रसिद्ध इस होटल में सख़्त ‘नो इंडियन पॉलिसी’ है। यहां केवल वही लोग ठहर सकते हैं, जिनके पास विदेशी पासपोर्ट है।

  1. ‘फ़ॉर्नर्स ओन्ली’ बीच (Forners Only’ Beach), पॉन्डिचेरी (Pondicherry)

पॉन्डिचेरी में कुछ ऐसे बीच हैं, जिन्हें Foreigners Only Beach कहा जाता है। यहां भारतीय सैलानियों को जाने की अनुमति नहीं है।

  • There are restrictions for Indians in some places of India.
बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version