आजकल लोगों में ऑर्गेनिक फार्मिंग को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिल रहा है। आज लोग सिर्फ ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) तथा आर्गेनिक कम्पोस्ट (Organic Compost) से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आज हम आपको 70 वर्षीय किरण भाई नायक (Kiran Bhai Nayak) के विषय में बताएंगे जो ऑर्गेनिक कम्पोस्ट के 7000 बैग्स हर वर्ष बेंचकर अच्छा पैसा कमाते हैं। उन्होंने हज़ारों किसानों को ऑर्गेनिक कम्पोस्ट (Organic Compost) के लिए प्रशिक्षित भी किया है।
70 वर्षीय किरण भाई नायक (Kiran Bhai Naik)
70 वर्षीय किरण भाई नायक (Kiran Bhai Naik) गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद खेती की तरफ जोड़ दिया। आज वह 10 एकड़ भूमि पर फलों की खेती कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। परंतु उन्होंने अपना बिजनेस वर्मी कंपोस्ट द्वारा तैयार किया है। वह बताते हैं उन्होंने वर्ष 2005 में खेती के अतिरिक्त किसी अन्य कार्य को अपनाने की चाहत रखी। जिससे वह अलग पैसा कमा सके फिर उन्होंने समाचार पत्र में वर्मी कंपोस्ट के विषय में कुछ पढा तब उन्होंने बारडोली की एक संस्था में इसके लिए प्रशिक्षण लिया।
यह भी पढ़ें:-अपने आईडिया से फसलों को बचाया, जिन लोगों के ताने दिए आज वही इनकी सराहना करते हैं
वर्मीकम्पोस्ट के लिए प्रशिक्षण
इससे पूर्व वह केमिकल युक्त खेती करते थे परंतु उन्होंने यह देखा था कि किस तरह उनके पूर्वज खेतों में प्राकृतिक उर्वरक का छिड़काव कर फसलों का बेहतर उत्पादन करते थे। परंतु जब वह वार्मिंग कंपोस्ट के विषय में अच्छी तरह जानकारी ले लिए तो उन्होंने इसका निर्माण करना शुरू कर दिया और अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रशिक्षित करने लगे।
दिया किसानों को ट्रेनिंग
प्रारंभ के दिनों में उन्होंने 10 किलो केंचुए से इसकी शुरुआत की। आगे उन्होंने कम्पोस्ट बनाकर निःशुल्क लोगो को बनाना शुरू किया। अब वह हर वर्ष 200-300 कम्पोस्ट के बैग की बिक्री करते है।अब उन्होंने वर्ष 2008 के उन्होंने पूरी तरह अपनी खेती में वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग किया। उन्होंने अब तक 5000 किसानों को ट्रेनिंग दिया है।
मिला है सम्मान
उन्होंने खेती में बेहतर परिणाम तथा वर्मीकम्पोस्ट के लिए स्टेट गर्वमेंट की तरफ से सम्मान मिला है। वह चीकू तथा आम की खेती से अलग पैसा कमाते हैं। उनकी उम्र 70 साल हो चुकी है फिर भी 12 घण्टा तक काम करते हैं। उनके खेती में उनके पुत्र भी सहयोग करते हैं।