Home Community

अगर किताबों का शौक है तो इन 9 बुकस्टोर को देख लीजिए, इनकी खूबसरती आपको दीवाना बना देगी

बहुत से लोगों का हॉबी होता है किताब पढ़ना। वह नए-नए किताबों की तलाश में पुस्तकालय का चक्कर लगाते रहते है। ऐसे लोगों के लिए आज हम भारत के 9 ऐसे आईकोनीक बुकस्टोर्स की बात करेंगे, जहां उन्हें हर तरह का किताब मिल सकता है। – 9 Iconic Bookstores in India.

बाहरीसन्स (Bahrisons), खान मार्केट, दिल्ली (Delhi)

9 Iconic Bookstores in India

किताब खाना (Kitab khana), महात्मा गांधी रोड, मुंबई (Mumbai)

कैंब्रिज बुक डिपो (Cambridge Book Depo), मॉल रोड, मसूरी (Mussoorie)

पगडंडी बुकस्टोर कैफे (Pagdandee Bookstore Cafe), रेजेंट प्लाजा मॉल, पुणे (Pune)

ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर (Oxford Bookstore), कोलकाता (Kolkata)

हिगिंबॉथम्स बुकस्टोर (Higginbothams Bookstore), अन्नसलाई, चेन्नई (Chennai)

गुलशन बुक्स (Gulshan Books), श्रीनगर (Srinagar)

रचना बुक्स (Rachna Books), गंगटोक (Gangtok)

ब्लॉसम बुक हाउस (Blossom Book House), बेंगलुरु (Bangalore)

9 Iconic Bookstores in India.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version