Wednesday, December 13, 2023

नौ साल की ऋत्विका ने किया कमाल, तूफानों को हराकर माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा

यदि आपसे कोई कहे कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का झंडा लहराया है, तब शायद इस बात पर किसी को यकीन नहीं होगा। भरोसा करना मुश्किल भी है क्योंकि ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छुट जाते हैं। ऐसे में छोटी बच्ची यह करतब दिखाए, यह हैरानी की बात है।
9 वर्षीय लड़की ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहरा कर भारत को गर्व का पल दिया है।

9 years old ritwika from Assam hosts flag on Kilimanjaro Africa

असम (Asaam) के अनंतपुर (Ananthapur) की रहने वाली ऋत्विका (Ritwika) ने किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई करके भारत का नाम रोशन कर दिया है। इस कीर्तिमान को स्थापित करने के बाद ऋत्विका सबसे कम उम्र में माउंट किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ने वाली एशिया की पहली और विश्व की दूसरी लड़की बन गई हैं। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि तंजानिया (Tanzania) स्थित इस पर्वत की ऊंचाई 19,341 फीट है।

आपको बता दें कि माउंट किलिमंजारो अफ्रीका (Africa) का सबसे उंचा पर्वत है। ऋत्विका के लिये इस उप्लब्धि को हासिल करना सरल नहीं था। उनके पिता ने बतौर कोच और मेंटर पर्वतारोहण में उनकी सहायता करने के साथ ही हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहे। ऋत्विका ने तेलंगाना में भोंगिर के रॉक क्लाइम्बींग स्कूल में प्रशिक्षण किया, उसके बाद उन्होंने लद्दाख में सिर्फ 2 ट्रेनिंग ली।

9 years old ritwika from Assam hosts flag on Kilimanjaro Africa

अनंतपुर के DM गंधम चंद्रुडू (Gandham Chandrudu) ने ट्वीट करते हुए ऋत्विका को इस कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “अनंतपुर की ऋत्विका श्री को माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) पर विजय प्राप्त करने वाली विश्व की दूसरी सबसे छोटी लड़की और एशिया की पहली सबसे छोटी लड़की बनने के लिएये बधाई। तुमने सभी मुश्किलों के बावजूद सफलता हासिल की, जो दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत है।”

The Logically ऋत्विका के जुनून और जज्बे को सलाम करता है। इतनी कम उम्र में एतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने के लिये उन्हें शत-शत नमन