संगीत में मां शारदे का वास होता है अगर कोई व्यक्ति अच्छे स्वर में संगीत की प्रस्तुति दे तो सभी यही बोलते हैं कि उनके गले मे सरस्वती का निवास है। संगीत एक ऐसी कला है जिसे अगर कोई इंसान सीख ले तो वह सभी तथ्यों या जिंदगी के किसी भी पड़ाव को गीत में तब्दील कर सकता है। गीतों को सुनना, गाना और इसे सीखना हर किसी को पसन्द है। अधिकतर लोगों को काम के या अन्य वक़्त गाना सुनना या गुनगुनाना अच्छा लगता है।
हमारे देश के प्रसिद्ध सिंगर, कम्पोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर A.R रहमान किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके द्वारा बनाए गाने हर व्यक्ति के जुबान पर रहता है लेकिन उनके विषय में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें बहुत कम लोग हीं जानते हैं। आज की इस कहानी के माध्यम से हम आपको ए. आर. रहमान की कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो बहुत हीं दिलचस्प है।
दिलीप कुमार से बने ए. आर. रहमान
दिलीप कुमार (Dileep Kumar) को सब ए.आर. रहमान (Allah Rakha Rahman) के नाम से जानते हैं। वह म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उनका जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई (Chennai) में हुआ। भले हीं आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं लेकिन इस मुकाम को हसिल करने में उन्हें बहुत हीं संघर्षों का सामना करना पड़ा है। आज उन्हें एक या दो नहीं बल्कि अपने हुनर के लिए अधिक संख्या में अवार्ड भी मिले हैं। आज उनके एलबम के गीत बेहद हीं प्रचलित हैं जिसे सभी युवा गुनगुनाते रहते हैं।
यह भी पढ़ें :- पिता कोयला खदान में नौकरी कर बेटे को पढाये, बेटा DSP बन परिवार का नाम रौशन किया
9 वर्ष की आयु में उठा सर से पिता का साया
रहमान जब महज 9 साल के थे अब उनके पिता का इंतकाल हो गया। पिता के साया उठ जाने के बाद उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। पहले उनका नाम दिलीप कुमार था लेकिन एक ज्योतिष ने उन्हें नाम बदलने का परामर्श दिया जिसके बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। एक बार ज्योतिष ने उनकी कुंडली का निरीक्षण किया और उनकी बहन से ऐसा करने को कहा। रहमान को भी अपना यह पुराना नाम अच्छा नहीं लगता जिस कारण उन्होंने अपना नाम बदलकर रहमान रखा।
पहले थे हिन्दू बाद में हुए मुस्लिम
एक वक़्त ऐसा आया जब उनकी बहन के मिजाज में खैरियत महसूस नहीं हुई और हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान रहमान ने सभी स्थानों पर अपनी बहन के खैरियत हेतु प्रार्थनाएं की लेकिन उनकी बहन पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। तब उन्होंने मस्जिद का दरवाजा खटखटाया और वहां दुआ मांगी। उनकी दुआ अल्लाह ने कुबूल की और उनकी बहन का मिजाज में परिवर्तन होने लगा।
बहन के स्वास्थ्य ठीक होने के लिए बदला धर्म
रहमान ने अपनी बहन की खैरियत देखते हुए अपना धर्म परिवर्तन किया। भले हीं उनका बचपन कठिनाइयों में गुजरा लेकिन आज वह करोड़ो के मालिक हैं। उनका सपना तो इंजीनियर बनना था लेकिन उन्होंने संगीत को अपना करियर बनाया। संगीत के क्षेत्र में जिस तरह उन्होंने सफलता हासिल की वह उनके कठिन मेहनत का फल है।
The Logically ए.आर. रहमान के द्वारा किए गए संघर्ष के बाद मिली सफलता की प्रशंसा करता है। वह अपनी गायकी और धुनों से लोगों के दिलों में एक अमिट जगह बनाई है।