रक्तदान यानी महादान जिसके लिए हम सभी को हमेशा प्रेरित किया जाता है। जीवन में किसी एक व्यक्ति की भी जिंदगी हमारे इस छोटे से कदम के कारण बचाई जा सके तो इससे बड़ा पुण्य गंगा नहाने से भी नहीं मिल सकता। कई लोग इस नेक काम में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर दिखाते हैं। लेकिन जीवन के सबसे विशेष दिन सबकुछ छोड़ छाड़कर क्या आप रक्तदान के लिए जाएंगे? खासतौर पर उस दिन जब आपकी शादी हो!
जवाब दे पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश में (Uttar Pradesh newly married couple) एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के दिन रक्तदान (Blood donation) किया और बच्ची की जान बचाई है।
शादी के दिन इस जोड़े ने कर दिया कमाल
उत्तर प्रदेश के सिपाही आशीष मिश्रा (UP constable Ashish Mishra) ने इस जानकारी को ट्विटर पर साझा करते हुए नवविवाहित जोड़े की तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में दूल्हा रक्तदान कर रहा है जबकि दुल्हन उसके पास मौजूद है। दोनों ही शादी के जोड़े में हैं।
यह भी पढ़ें :- इस अभिनेत्री की शादी में एक महिला पंडित ने पूरे किए रस्मों रिवाज़, समाज को एक नया सन्देश मिला
उन्होंने ट्वीट में लिखा –
मेरा भारत महान एक बच्ची को ब्लड की ज़रूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी, अपनी होती तो शायद कर भी देते।
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई।
मेरा भारत महान |
— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR
रक्तान के लिए सक्रिय पुलिस की पहल
आशीष मिश्रा की पहल ‘पुलिस मित्र’ के जरिए ब्लड डोनर को जरूरतमंदों के संपर्क में लाया जाता है, जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सके। 2017 में रक्त दाताओं से जुड़कर मरीजों की जान बचाने के लिए पुलिस मित्र (Police Mitra) पहल शुरू की गई थी।
सोशल मीडिया पर लोग इस नवविवाहित जोड़े की खूब तारीफ कर रहे हैं। किसी ने इनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तो किसी ने इनकी दरियादिली का बखान किया।