Wednesday, December 13, 2023

गया के इस मौहल्ले में अपनी बेटी की शादी करने के लिए आखिर क्यों नहीं तैयार है कोई पिता?

हर पिता अपनी बेटी के योग्य और गुणी वर ढूंढने के साथ उसके निवास के लिए अच्छा घर भी ढूंढता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गया में एक ऐसा मोहल्ला है, जहां कोई पिता अपने पुत्री की शादी नहीं करना चाहता?

गया (Gaya) में एक मुहल्ला है, जहां कोई भी पिता अपने पुत्री की शादी नहीं करना चाहता। इसके पीछे की वजह है, वहां पर पानी की समस्या। इस इलाके में अगर कोई इंसान 1 दिन की ड्यूटी करता है, तो दूसरे दिन पानी की व्यवस्था करता है। अगर मौसम गर्मियों का आ जाए तो लोग दूसरे क्षेत्रों में पलायन करते हैं, क्योंकि यहां पानी की बहुत समस्या है। यहां पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ता है, पानी के स्रोत के तौर पर यहां एक पुराना कुआं है, जहां से लोग पानी निकालकर पीते हैं।

No father is ready to marry his daughter in this locality of gaya know the reason

वह स्थान गया नगर निगम (Gaya Municipal council) के अंर्तगत आने वाली वार्ड संख्या 6 है, जिसका नाम “बागेश्वरी बम बाबा” मुहल्ला है। यहां सभी को पानी की बहुत दिक्कत है। बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना भी यहां असफल है। यहां नगर निगम का पानी का टैंकर आता है फिर भी लोगों को पानी की दिक्कत हमेशा रहती है।

अधिकतर मामला कुछ ऐसा है कि यहां जब पानी का टैंकर आता है, तो अन्य मोहल्ले वाले आने नहीं देते और पानी का टैंकर रोक लेते हैं। जिस कारण हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी यहां ना हो। वहां के रहने वाले व्यक्तियों ने भी बताया कि इस कारण हमारे यहां कोई अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता। हम लोग एक दिन नौकरी करते हैं, तो दूसरा दिन पानी की तलाश करते हैं।