पेंटिंग देखना किसे पसंद नहीं है? हालांकि कुछ ही व्यक्तियों के पास पेंटिंग करने की कला होती है।
हाल ही में दुबई (Dubai) में दुनिया की सबसे बड़ी कैनवास पेंटिंग (World’s largest canvas painting) की 45 मिलियन पाउंड (450 करोड़ रुपये) में नीलामी हुई है। उस पेंटिंग का नाम Journey of Humanity है। इस पेंटिंग को ब्रिटिश आर्टिस्ट सचा जाफरी (Sacha Jafri) ने बनाया है।
एंड्रे अब्डौने ने खरीदी यह पेंटिंग
Journey of Humanity पेंटिंग 17,176 स्क्वायर फीट बड़ी है, जो छह टेनिस कोर्ट के बराबर है। नीलामी के लिए इस पूरी पेंटिंग को 70 लॉट्स में विभाजित किया गया था। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले फ्रांस (France) के नागरिक एंड्रे अब्डौने (André Abadoune) ने इस सभी 70 लॉट्स को दो गुना किमत पर खरीदा है। इस पेंटिंग की नीलामी मंगलवार को पाम होटल (Palm Hotel) के बॉलरूम में की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार नीलामी से मिले पैसे को चैरिटी को दान कर दिया जाएगा।
सचा जाफरी करते हैं गरीब बच्चों की मदद
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार इस पेंटिंग को ‘सबसे बड़े आर्ट कैनवास’ बताया गया है। एंड्रे अब्डौने (André Abadoune) बताते हैं कि जब मैंने इस पेंटिंग को देखा, तो यह मुझे बेहद आकर्षक लगी। मेरे लिए इसे टुकड़ों में अलग होते देखना बेहद दुखद था इसलिए मैंने सारे लॉट्स को खरीद लिया। सचा जाफरी (Sacha Jafri) ने दुनिया के गरीब बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा की पहल के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी 218 करोड़ रुपये इकाठ्ठा करने का लक्ष्य था, परंतु उन्हें उससे भी ज़्यादा मिल गया। 44 वर्षीय पेंटर को उम्मीद हैं कि उनकी पेंटिंग मानवीय आंदोलन को बढ़ावा दे सकती है।
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है
जाफरी UAE में रहते हुए लॉकडाउन के दौरान कनेक्शन व आइसोलेशन के कांसेप्ट पर पेंटिंग बनाया। इस पूरी पेंटिंग को बनाने में जाफरी ने 1065 पेंट ब्रश और 6300 लीटर पेंट का प्रयोग किया। पेंटिंग की नीलामी की किमत दुनिया की दूसरी सबसे महंगी रकम है। इससे पहले साल 2018 में एक नीलामी में David Hockney की 1972 की पेंटिंग ‘Portrait of an Artist (Pool with Two Figures)’ के लिए 90.3 मिलियन डॉलर (करीब 656 करोड़ रुपये) की बोली लगाई गई थी। यह पेंटिंग की अब तक की सबसे महंगी बोली है।