कोरोना के बढ़ते मामले स्वस्थ विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है। ऐसे हालात पैदा हो चुके हैं कि कोरोना पीड़ित के लिए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन तथा दवाइयां ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे कठिन समय में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद (Sonu Sood) ने इंदौर (Indore) के एक अस्पताल में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया है।
सोनू ने अस्पताल में पहुंचाए 10 ऑक्सीजन जनरेटर
इस दौरान सोनू (Sonu Sood) के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें वह इंदौर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही सोनू सूद (Sonu Sood) को पता चला है कि इंदौर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाई (रेमेडिसविर) की कमी है। वह बिना देर किए मदद के लिए सामने आए। उन्होंने 10 ऑक्सीजन जनरेटर अस्पताल में पहुंचाए। साथ ही सोनू (Sonu Sood) ने कहा कि मां अहिल्या की नगरी में सबकुछ ठीक होगा।
इंदौरवासियों के लिए @SonuSood ने भेजी मदद, कहा- मां अहिल्या की नगरी में सबकुछ ठीक होगा..#Coronavirus #COVID19 pic.twitter.com/PST0z7b7KT
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) April 15, 2021
?????? Jaihind Sir. U are not Less than God ??. What ever you are for Helping people at the time of Crona Pandemic Situation. If I were also too Reach I could have been doing the same as you are Doing Great Jobs by Help of needed people.
— Jaihind Hindustan_Jai Shri Ram (@JaiHindusta) April 15, 2021
सोनू सूद लोगों की मदद करते नज़र आए
सोनू सूद (Sonu Sood) के इस नेक काम को देखते हुए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। सोनू सूद पिछले लॉकडाउन से ही लोगों की मदद कर रहे हैं। जैसे- लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाना हो, उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम करना आदि। इसके अलावा उन्होंने बच्चों की शिक्षा में मदद भी की है। युवाओंं को नौकरी समेत अस्पताल में ज़रूरतमंद का इलाज कराने में भी मदद किए हैं। इस मुश्किल हालात में हर कदम पर सोनू सूद (Sonu Sood) आम लोगों की मदद करते नज़र आए हैं।
The Logically सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ करता है।