वर्ष 2020 के बारे में सोचते ही आंखों के सामने एक भयानक तस्वीर सामने आती है। हम सभी जानते हैं कि साल 2020 की शुरुआत एक महामारी से हुई थी जिसका नाम ‘करोना वायरस’ (Covid-19) था। इस साल को पूरा विश्व एक बुरा सपना मानता है, पर आज एक साल बाद भी हालात वैसे ही हैं।
करोना वायरस (Covid-19) की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। आज हालात काफी गंभीर (Covid-19) हो गए हैं। दिन प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग इस वायरस (Covid-19) से संक्रमित हो रहे हैं। इसी बीच ना जाने कितने लोगों की नौकरियां भी चली जा रही है। ऐसे में लोग आत्मनिर्भर बनकर अपना खुद का ढाबा या कोई व्यापार शुरू कर रहे हैं।
महामारी की वजह से गई नौकरी
इंदु नाम की एक महिला उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया (Covid-19)। नौकरी से निकलने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुद का एक ढाबा खोलने का फैसला किया। उन्होंने उस ढाबे में मात्र 30 रुपए की थाली रखी, जिससे एक व्यक्ति पेट भर का भोजन कर सकता है।
इंदु ने अपनी ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्वीट किया कि नौकरी जाने के बाद मैंने एक नया व्यापार ‘इंदु का ढाबा’ शुरू किया है। इस ढाबे की खास बात यह है कि यहां एक थाली की कीमत मात्र ₹30 है। उन्होंने कहा कि मुझे इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीजिए।
Best wishes. I admire your courage to start your own business after losing your job and your ethics of selling affordable meals. Respect.
— MTheOne (@Mihir_The1) April 14, 2021
आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत
इंदु का ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा। लोग इस पोस्ट को बड़े पैमाने पर रिट्विट और शेयर कर रहे है। इस ट्वीट में एक तस्वीर भी है, जिसमें एक साधारण भारतीय भोजन स्टील के प्लेट में परोसा गया है। इसमें राजमा, चावल, चपाती, बूंदी रायता और थोड़ा प्याज भी है। यह स्वादिष्ट थाली मात्र ₹30 में मिल रही है। एक टि्वटर यूजर्स ने अपना समर्थन देते हुए इंदु के नए व्यवसाय पर शुभकामनाएं दी और किफायती दर पर भोजन बेचने की उसकी पहल की सराहना भी किया। कुछ लोग यह भी जानना चाहते थे कि इस ढाबे की जगह कहां है, ताकि वह भोजन के लिए आर्डर कर सकें।
All the very best ? but 30 rupees is too less for a thaali like that , you should charge more than that!
— Jasleen Hundal (@JasleenHundal2) April 14, 2021
इंदु के एक यूजर ने ट्वीट के जरिए अपना अपार समर्थन जताया है, जिसके बाद इंदु ने भी उनके शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह बताया कि वह जल्द ही घर पर तैयार की की गई किफायती और स्वादिष्ट भोजन को कानपुर में डिलीवरी करेंगी। वह फिलहाल डिलीवरी के लिए योजना बना रही हैं।
इस महामारी (Covid-19) के दौरान हम ऐसे कई लोगों को देख चुके हैं, जिनकी नौकरी छूट जाने की वजह से वे अपना एक खुद के व्यवसाय की शुरुआत की है। हमें भी इस महामारी (Covid-19) के संकट से निकलने के लिए आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है।