Sunday, December 10, 2023

1 परिवार के 4 सदस्य IPS ऑफिसर… पिता, बेटा-बेटी व दामाद सबने पास की UPSC परीक्षा और बने अफसर

अधिकांश लोगों की ख्वाहिश होती है कि वे यूपीएससी एग्जाम पास करें। हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बेटा या बेटी यूपीएससी एग्जाम अच्छे अंक से पास करें और अफसर के पद पर आसीन हो।

हमारे देश में एक ऐसा परिवार भी है, जिसमें पिता, बेटा, बेटी और दमाद आईपीएस हैं।

एम विष्णु वर्धन राव (Vishnu Vardhan Rao) का यह परिवार आंधप्रदेश (Andhrapradesh) से ताल्लुक रखता है। विष्णु स्वयं एक आईपीएस (IPS) ऑफिसर हैं। वहीं उनकी बेटी का नाम दीपिका (Deepika) है एवं दमाद का नाम विक्रांत पाटिल (Vikarant Patil) है। ये दोनों भी आईपीएस (IPS) ऑफिसर हैं। वहीं उनके बेटे एम हर्षवर्धन (M. Harsha vardhan) भी आईपीएस (IPS) ऑफिसर हैं। ये सभी अपने-अपने पोस्ट पर तैनात हैं।

This family from Andhra Pradesh has four IPS officer

अलग-अलग राज्यों में दे रहे सेवाएं

ये चारों आइपीएस ऑफिसर अपने काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। इन्हें अपने कार्यों को लेकर काफी रुचि और अनुभव है। एम विष्णु वर्धन राव (M.Vishnu Vardhan Rao) को प्रतिष्ठित पुलिस पदक- PPMDS और PMMS प्राप्त हैं।

दीपिका ने किया प्रेम विवाह

एक मीडिया रिपोर्ट में हुई बातचीत के दौरान दीपिका ने बताया कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है। विक्रांत मूलरूप से कर्नाटक (Karnatka) के निवासी हैं और वे तमिलनाडु कैडर में अलॉट हुए थे लेकिन शादी होने के उपरांत वह आंध्रप्रदेश गए और वहां अपना पदभार सम्भाला।

This family from Andhra Pradesh has four IPS officer

आईपीएस एम विष्णु वर्धन राव

आईपीएस एम विष्णु वर्धन राव(IPS M. Vishnu Vardhan Rao) का जन्म 10 सितम्बर 1961 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। उन्होंने बीटेक सम्पन्न किया है। उनका आईपीएस बैच साल 1987 का है। वह डीजी, होमगार्ड, रांची झारखंड पद पर नियुक्त हुए और अपना सेवा दी है।

This family from Andhra Pradesh has four IPS officer

आईपीएस एम हर्ष वर्धन

आईपीएस एम हर्ष वर्धन (IPS M Harsha Vardhan) का जन्म 5 जून 1989 को हुआ था और उनका होम स्टेट झारखंड है। उन्होंने बीई की शिक्षा प्राप्त की है। उनका आईपीएस बैच साल 2012 है। उन्होंने एसपी के पोस्ट पर अरुणाचल प्रदेश एवं इटानगर में सेवा दी है।

This family from Andhra Pradesh has four IPS officer

आईपीएस एम दीपिका पाटिल

आईपीएस एम दीपिका (IPS M. Deepika) का जन्म 27 नवम्बर 1990 को हुआ था और उनका होम स्टेट झारखंड है। उन्होंने एनबीए किया है। वह डीजीपी दफ्तर दिशा, स्पेशल ऑफिसर पद के लिए कार्य कर चुकी हैं।

This family from Andhra Pradesh has four IPS officer

आईपीएस विक्रांत पाटिल

आईपीएस विक्रांत पाटिल (IPS Vikrant Patil) का जन्म 12 दिसम्बर 1987 को कर्नाटक में हुआ था। वह वर्ष 2012 में आईपीएस ऑफिसर के लिए नियुक्त हुए। उन्होंने विजयवाड़ा सिटी में डीसीपी द्वितीय पोस्ट के लिए सेवा दी है।

This family from Andhra Pradesh has four IPS officer