Tuesday, December 12, 2023

जूट और बांस जैसी 25 चीज़ों के रेशों से बनाते हैं साड़ी, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इनका नाम: देसी खोज

कदाचित् हम कुछ ऐसी किस्से, कहानियां या बातें सुनते हैं, जिन पर हमें विश्वास नहीं होता। ऐसा लगता है कि यह बात शत प्रतिशत झूठी है, लेकिन जो सच है उसे कोई झुठला नहीं सकता।

आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसने साल 2011 में अनानास, केला, जुट, एवं अन्य 25 प्राकृतिक फाइबर का उपयोग कर साड़ी का निर्माण किया है। उनके इस कार्य के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (Limca Book Of Record) में दर्ज किया गया था। इतना ही प्रधानमंत्री जी ने भी उनकी तारीफ की है।

सी.सेकर चेन्नई से ताल्लुक रहते हैं। वह अनाकपुथुर के तीसरे जेनरेशन के बुनकर हैं। अनाकपुथुर की पहचान बेहतरीन बुनकरों से है, परंतु अब बदलते वक्त के साथ हर चीज़ में बदलाव आ चुका है। जिस कारण अब बुनकरों की संख्या बहुत कम हो चुकी है। (Banana Fiber Saree)

C. Cekar from Chennai is making Banana Fibre Saree

केले के फाइबर से बनाई साड़ी

सी.सेकर का परिवार 1970 से अनाकपुथुर में निर्मित उत्पादों का निर्यात नाइजीरिया में करता रहा है। सी.सेकर पारंपरिक जुलाहा हैं। जानकारी के अनुसार वे लोग पहले मद्रास के चेक के वस्त्र का उत्पादन किया करते थे, लेकिन राजनीतिक कारणों से आयात पर बैन लगने के कारण अनाकपुथुर के बुनकरों को काफी घाटे का सामना करना पड़ा। इसके उपरांत सी.सीकर ने अपने व्यवसाय में नए बदलाव के साथ नया मोड़ लाने का निश्चय किया और केले के फाइबर से साड़ियों को बनाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया। (Banana Fiber Saree)

C. Cekar from Chennai is making Banana Fibre Saree

यह भी पढ़ें :- प्रकृति को बचाने के लिए इन महिलाओं ने शुरू किया खास पहल, इस तरह आप भी इनसे सीख सकते हैं बहुत कुछ

महिलाओं को मिला रोजगार

सी.सेकर ने यह जानकारी दी कि शुरुआती दौर में हमें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि मेरे पास ना ही कोई मॉडल था और ना ही कोई मार्गदर्शन करने वाला लेकिन मैंने कोशिश प्रारंभ कर दी थी और आखिरकार सफलता मिल गई। आज अनाकपुथुर बुनकर क्लस्टर में करीब 100 व्यक्ति काम कर रहे हैं और उनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। साड़ी के निर्माण के लिए उन्होंने पहले केले के रेशे से निर्मित धागों का उपयोग किया। (Banana Fiber Saree)

C. Cekar from Chennai is making Banana Fibre Saree

10 हज़ार रुपए तक है साड़ियों का मूल्य

उन्होंने यह जानकारी दी कि केले के रेशे से पहले धागे बनाने का कार्य किया जाता है फिर कार्य आगे बढ़ता है। केले के फाइबर से निर्मित साड़ियां लोगों को बहुत पसंद है और यह अधिक-से-अधिक बेची जाती है। 1 साड़ी का निर्माण दो बुनकर मिलकर 2 दिन में करते हैं। वहीं अगर एक बुनकर को साड़ी बनाना है, तो इसके लिए लगभग 4 दिन लग जाते हैं। केले की फाइबर से बनी साड़ियों की निम्नतम कीमत 18 सौ रुपए और अधिकतम 10000 रुपए है। (Banana Fiber Saree)

C. Cekar from Chennai is making Banana Fibre Saree

कोविड-19 के वजह से है बहुत दिक्कत

उन्होंने यह जानकारी दी कि लोगों को प्राकृतिक फाइबर से निर्मित साड़ियां बहुत पसंद है और मार्केट से भी इसका बहुत डिमांड आ रही है लेकिन इस कोविड-19 के वजह से हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका असर हमारे व्यवसाय पर भी पड़ रहा है। वह चाहते हैं कि उनका व्यवसाय पूरे विश्व में फैले और प्राकृतिक फाइबर को एक अलग पहचान मिल सके। (Banana Fiber Saree)