पितृ दिवस पर सभी अपने पिता को स्पेशल गिफ्ट देते हैं। साथ ही इस दिन को अच्छे से मनाने के लिए अनेक तैयारियां भी करते हैं। इस वर्ष 2021 में पितृ दिवस के अवसर पर एक बेटी ने अपने पिता को इतना नायाब तोहफा दिया है, जो एक पिता के लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती, लेकिन पिता को यह खुशी मरणोपरांत मिली है। – father’s day gift
ताजनगरी की बेटी ने पिता को दिया बेहद खुबसूरत तोहफा
आगरा (Agra) के कमलानगर निवासी रिचा पराशर (Richa Parashar) ने अपने पिता के सपने को पूरा करने का निश्चय किया और अपनी कठिन मेहनत से थल सेना में भर्ती होकर सपने को साकार किया। रिचा जब अपने पिता की तस्वीर के सामने गईं, तब उनके चेहरे पर सपना सच करने की मुस्कान और आंखों में पिता से दूर होने का दुख भी था। – father’s day gift
पिता के सपने को बनाया जीवन का लक्ष्य
रिचा पाराशर (Richa Parashar) का मई 2021 में थल सेना में ऑफिसर के पद के लिए चयन हुआ है। उनके पिता का सपना था कि बेटी भारतीय सेना (Indian Army) में ऑफिसर बनें। रिचा ने भी अपने पिता के सपने को जीवन का लक्ष्य बनाकर उसे हासिल भी किया। 29 मई को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में पासिंग आउट परेड में रिचा को दो गोल्ड मेडल के साथ ही ट्रेनिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठता पत्र भी दिया गया था। – father’s day gift
यह भी पढ़ें :- पिता ने थामी झाड़ू ताकि बेटा बन सके ऑफिसर, बेटे ने भारतीय सेना में अफसर बनकर किया पिता का सपना पूरा
रिचा की शिक्षा
उन्होंने सेंट कानरेड्स इंटर कॉलेज से 12वीं और आगरा कॉलेज से एमफिल किया है। रिचा NCC में भर्ती के तहत सिर्फ पांच रिक्तियों में पूरे भारत देश में तीसरा स्थान हासिल किया था। – father’s day gift
बहुत छोटी उम्र में छुटा पिता का साथ
रिचा (Richa) के पिता ब्रजेश पाराशर (Brajesh Parashar) पुलिस विभाग में हेड ओपरेटर थे। वर्ष 2004 में बीमारी के कारण उनका स्वर्गवास हो गया। उस समय रिचा महज सात-आठ वर्ष की थी। रिचा अपने पिता के मुंह से अक्सर सुनती थी कि सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करनी है। पिता के इस सपने को सच करने के लिए रिचा ने कठिन मेहनत की, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। वर्तमान में रिचा की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है।
पिता ने बेटी के पैदा होते ही देखा सेना में भर्ती होने का सपना
रिचा के ताऊ राकेश पाराशर बताते हैं कि रिचा में उनके छोटे भाई की जान बसती थी। उसके जन्म लेते ही भाई ने बेटी को सेना में अफसर बनाने का सपना संजोया था। रिचा की मां मीरा पाराशर कहतीं हैं कि रिचा को मंजिल तक पहुंचने में आगरा कॉलेज की डॉ रीता निगम और कर्नल गुरविंदर सिंह सिद्धू ने बहुत सहयोग दिया है। – father’s day gift by daughter
The Logically रिचा पाराशर (Richa Parashar) को उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।