Tuesday, December 12, 2023

जानिए 10 मजेदार गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में, जिन्हें भारतीयों ने अपने नाम किया है

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Gunniess Book of world records) हर वर्ष प्रकाशित होने वाली एक संदर्भ पुस्तक है, जिसमें विश्व कीर्तिमानों का संकलन होता है। इसमें ऐसी चीजें और व्यक्तियों के नाम दर्ज किए जाते हैं, जो पूरी दुनिया में नायाब होते हैं। – Gunniess Book of world records

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारतीयों के नाम भी एक-से-एक अनोखे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। इनमें से कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकर थोड़ी हैरानी होगी।

  1. दुनिया की सबसे बड़ी बिरयानी

बिरयानी लाखों लोगों का पसंदीदा व्यंजन है और यह भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में शामिल है। 60 सेफ ने मिलकर 1200 किलो बिरयानी बनाई है, जिसे आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  1. सबसे बड़ा लड्डू

हमारे देश के प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक लड्डू का नाम भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। आन्ध्र प्रदेश के रहने वाले PVVS मल्लिकार्जुन ने सबसे बड़ा लड्डू बनाया था, जिसका वजन 29,465 किलोग्राम था। इसे बनाने के लिए बूंदी का प्रयोग किया गया था।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  1. दुनिया की सबसे बड़ी रोटी

रोटी सभी के घरों में बनती है और इसका नाम भी इस रिकॉर्ड में शामिल है। जामनगर के दगडू सेठ ने गणपति सार्वजनिक महोत्सव में सबसे बड़ी रोटी बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। इस रोटी का वजन 145 किलोग्राम था। – Gunniess Book of world records

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  1. विश्व की सबसे लंबी पगड़ी

खाने के साथ-साथ अन्य कामों में भी भारतीय आगे हैं। पंजाब के पटियाला के अवतार सिंह मौनी ने सबसे लंबी पगड़ी पहनने का रिकॉर्ड बनाया है। इस पगड़ी की लम्बाई 645 किमी और वजन लगभग 45 किलो है। उन्हें यह पगड़ी पहनने में 6 घंटे का वक्त लगा था।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  • विश्व की सबसे छोटी महिला

सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड भी भारतियों के नाम दर्ज है। नागपुर की निवासी ज्योती आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। उनकी लम्बाई 2 फिट 0.6 इंच है। – Gunniess Book of world records

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  • विश्व में सबसे तेज नाक से टाइपिंग

अभी तक सभी ने हाथ से टाइपिंग किया है। ऐसे में नाक से टाइपिंग करना सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन यह रिकॉर्ड भी इंडियन्स के नाम ही दर्ज है। हैदराबाद के खुर्शीद हुसैन ने नाक से सबसे तेज टाइपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है। खुर्शीद ने नाक से 45 सेकंड में 103 कैरेक्टर टाइप किए हैं।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  • दुनिया की सबसे लंबी मूछें

राजस्थान के राम सिंह चौहान ने सबसे लंबी मूछ रखने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। पिछले 30 वर्षों से मूछ बढ़ा रहे राम सिंह के मूंछों की लंबाई 14 फिट है।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  • एक हाथ पर सबसे लंबे नाखून

पुणे के रहने वाले श्रीधर चिल्लर ने एक हाथ पर सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड बनाया है। उसने 14 वर्ष की उम्र से ही बाएं हाथ के नाखून काटने बंद कर दिए थे। उसके नाखूनों की लंबाई को जब आखिरी बार नापा गया था, तब उसकी लम्बाई 29 फुट 10.1 इंच थी।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  • हर मिनट में सबसे ज्यादा कीड़े खाए जाने का रिकॉर्ड

सुनने में थोड़ा अजीब लगने वाला इस रिकॉर्ड को कोयंबटूर के जॉन पीटर द्वारा बनाया गया है। जॉन नाश्ते में कछुआ और डोसा, दोपहर में दाल और पतंगा तो वहीं रात में 10-20 छिपकली खाते हैं।

Know about these 10 different Gunniess Book of world records
  • सबसे महंगा बिकने वाला सूट

सुनकर अजीब लगेगा लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। वर्ष 2016 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इंडिया आए थे, उस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सूट पहना था उसकी जब नीलामी हुई थी, उसे हीरा कारोबारी रितेश लाल जी भाई पटेल ने साढ़े चार करोड़ रुपए में खरीदा था। नीलामी में मिले पैसे को सरकार ने स्वच्छ गंगा अभियान के लिए इस्तेमाल करने की बात कही थी। – Gunniess Book of world records

Know about these 10 different Gunniess Book of world records