इसरो में बतौर साइंटिस्ट चुने जाने वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) के पहले छात्र सोमनाथ माली (Somnath Mali) अपनी मेहनत से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर तहसील स्थित सरकोली गांव के रहने वाले हैं। उनका चयन इसरो में बतौर सीनियर साइंटिस्ट हुआ है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में इंटरव्यू दिया था। – Somnath Mali clears GATE exam
दूसरे के खेतों में मजदूरी कर बेटे को दी शिक्षा
सोमनाथ एक बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उनका साइंटिस्ट बनने का सफर आसान नहीं था। सोमनाथ को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता दूसरे के खेतों में मजदूरी करने का काम करते थे। गांव में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल से सोमनाथ ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है। 7वीं तक उस स्कूल में पढ़ने के बाद उन्होंने सेकेन्डरी स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की। 11वीं में सोमनाथ ने पंढरपुर स्थित केबीपी कॉलेज में दाखिला ले लिया था। -Somnath Mali clears GATE exam
गेट की परीक्षा में 916वां रैंक से सफल हुए
सोमनाथ ने अपने माता-पिता के संघर्ष को देखते हुए अपने ओर से पढ़ाई और आगे की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ने का फैसला कर लिया। सोमनाथ बताते हैं कि उनके घर में उनके सिवा कोई और पढ़ा-लिखा नहीं है। सोमनाथ साल 2011 में 12वीं की परीक्षा में 81 फीसदी अंकों के साथ पास हुए। उसके बाद बीटेक करने के लिए, वह मुंबई चले गए थे। इस दौरान सोमनाथ माली (Somnath Mali) ने गेट की परीक्षा दी और पूरे भारत में 916वां रैंक हासिल किया। -Somnath Mali clears GATE exam
यह भी पढ़ें :- Vizag: एक ऑटो चलाने वाले का बेटा वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना, पिता का सर फक्र से ऊंचा हुआ
अंतरिक्ष केंद्र में बतौर सीनियर साइंटिस्ट देंगे सेवा
सोमनाथ की काबिलियत को देखते हुए उन्हें आईआईटी दिल्ली में मकैनिकल डिजाइनर के रूप में चुना गया है, जहां उन्हें एमटेक के दौरान एयरक्राफ्ट इंजन को डिजाइन करने का काम मिला। बीटेक के आधार पर सोमनाथ ने साल 2016 में इसरो की परीक्षा दी, लेकिन वह रिटेन परीक्षा में पास नहीं हो पाए। इस बार जब सोमनाथ को सफलता मिली है, तो वह जल्द ही विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में बतौर सीनियर साइंटिस्ट अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे। -Somnath Mali clears GATE exam
सोमनाथ की कहानी है प्रेरणादायक
सोमनाथ माली (Somnath Mali) का लक्ष्य चंद्रयान और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन पर काम करना है। सोमनाथ की इस सफलता के बाद उनकी मेहनत और उनके परिवार का संघर्ष दुनिया के सामने आया है। सोमनाथ देश भर के युवाओं से कहते है कि अगर वह सभी अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केन्द्रित करते हुए लगातार प्रयास करे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। सोमनाथ की सफलता की यह कहानी सभी को प्रेरणा देगी। -Somnath Mali clears GATE exam and gets position as Senior Scientist in ISRO