कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि जो कार्य बड़े होकर हम नहीं कर पाते, वह काम देश के बच्चे कर जाते हैं।
आज का यह लेख हमारे देश के एक ऐसे बच्चे का है, जिसे अपने कार्य के लिए यूके (UK) के प्रतिष्ठित डायना आवर्ड (Daina Award 2021) से सम्मानित किया गया है। – Indian native Raghav Krishna Sheshadri Sumanth wins prestigious Diana Award 2021
12 वर्षीय बच्चे को मिला डायना अवार्ड
12 वर्षीय राघव कृष्णा शेषाद्रि सुमन्त (Raghav Krishna Sheshadri Sumanth) मूल रूप से इंडिया (India) के चेन्नई (Chennai) से ताल्लुक रखते हैं। वे अपने परिवार के साथ दुबई (Dubai) में रहते हैं। राघव कृष्णा शेषाद्रि सुमन्त (Raghav Krishna Sheshadri Sumanth) 7वीं वर्ग के विद्यार्थी हैं। वर्ष 2019 में भी उन्हें युवा समाजसेवी सम्मान से भी नवाजा गया है। -Daina Award 2021
यह भी पढ़ें :- 19 वर्षीय बिहारी लड़के ने अपने ‘अनोखे खोज’ के लिए NASA के ऑफर को ठुकराया, बोला… देश के लिए काम करना चाहता हूं
आखिर क्या है डायना अवॉर्ड?
इस अवार्ड की स्थापना ब्रिटिश सरकार के तरफ से साल 1999 में प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना की याद में हुई थी। यह अवार्ड उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाता है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं। अब यह अवार्ड बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की तरफ से दिया जाता है, जिसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन शामिल हैं। -Indian native Raghav Krishna Sheshadri Sumanth wins prestigious Diana Award 2021
बच्चों की पढ़ाई के लिर इकठ्ठे किए 30,000 रुपए
राघव को यह सम्मान सीरिया की शिक्षा और शरणार्थी बच्चों की मानवीय कार्यों और सशक्तिकरण के आधार पर दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें 28 जून 2021 को प्राप्त हुआ। राघव ने उन शरणार्थी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए विज्ञान और गणित जैसे विषयों के वीडियो बनाने में मदद की थी। इतना ही नहीं वे अपने छोटे भाई माधव कृष्णा के साथ मिलकर अल जलीला फाउंडेशन के यालगिव पोर्टल के फंडरेजर के लिए लगभग 30,000 रुपए भी एकत्रित किए हैं। इस फंडरेजर द्वारा यूएई के लगभग 73 टीचर्स को वर्ष 2020 में कोविड-19 के वक्त साइंटिफिक प्रशिक्षण देने में थोड़ी सहायता मिल पाई। आगे इन टीचर्स को उन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखना होगा। -Indian native Raghav Krishna Sheshadri Sumanth wins prestigious Diana Award 2021
राघव ने यह जानकारी दिया कि मैं इस अवार्ड को हासिल कर खुद को और भी जिम्मेदार समझ रहा हूं। मैं आगे भी ऐसे सकारात्मक कार्य करते रहूंगा, जिससे यूएई के साथ-साथ हमारे देश का नाम भी रोशन हो। वही उनकी मां वेदावल्ली सुमंत ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है, जिसने बहुत ही कम उम्र में अपनी सकारात्मक कार्यों से अच्छी पहचान बनाई है। वहीं उनके पिता सुमन से शेषाद्रि ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमारे बेटे को डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही यह अवार्ड हमारे बेटे को प्रेरित करेगी कि वह आगे भी समाज के लिए बेहतरीन कार्य करे। – Indian native Raghav Krishna Sheshadri Sumanth wins prestigious Diana Award 2021
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें