Wednesday, December 13, 2023

इन 13 महिलाओं से दिखा दिया कि साड़ी पहनकर भी बहुत कुछ किया जा सकता है : वीडियों देखें

भारतीय संस्कृति में औरतों के पहनावे के लिए साड़ी का बड़ा महत्व है, क्योंकि यह अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के साथ-साथ औरतों की खूबसूरती भी बढ़ाता है। लेकिन आज के दौर में महिलाओं का यह कहना है कि साड़ी पहनकर वह खुद को सहज महसूस नहीं करती, साड़ी में काम करने में दिक्कतें आती है। ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रही हैं यह तेरह महिलाएं, जो साड़ी पहनकर आसानी से बड़े-से-बड़े कारनामे कर रही हैं।

देखिए महिलाएं साड़ी में क्या-क्या कर सकती हैं-

साड़ी में Tripal Backflip मारती पारुल अरोड़ा

साड़ी में गजब का टैलेंट दिखाती महिला

Eshna Kutty साड़ी पहन कर Hula Hoop डांस टैलेंट से इंटरनेट संसेशन बन गई थीं

साड़ी में काम नहीं हो सकता, ऐसा कहने वालों देख लो

45 वर्ष की उम्र में मंदीरा बेदी ने किए push-up

क्या टैलेंट है?

साड़ी में रस्सी कूदती मिलिंद सोमन की मां

माताजी ने साड़ी में गजब का पुश-अप किया

कमाल, इस महिला ने साड़ी पहनकर 13000 फीट की ऊंचाई से 2 बार छलांग लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

ये महिलाएं घर चलाने के लिए बिना सूट और ऑक्सीजन सिलेंडर के ही गोता लगाती हैं

भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल ने 1936 में पहली बार साड़ी पहनकर हवाई जहाज बनाने का रिकॉर्ड बनाया था

13 women made records in saree

82 साल की उम्र में दादी ने साड़ी में किया Lifting Weight

इंडियन क्रिकेट वूमेन टीम की कैप्टन मिताली राज ने जब साड़ी पहन कर चलाया बल्ला

ये सभी महिलाएं साड़ी में एक-से-बढ़कर एक कारनामे दिखा करके यह साबित कर दिया है कि साड़ी में भी जो चाहे कर सकते हैं।