कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो अपनी किस्मत खुद बदल सकता है। कुछ सीखने की ललक और हौसला इंसान को सफलता दिला ही देता है। -70 year old coolie shiv kumar from gaya speaks fluent English
इस बात को साबित कर दिखाया है बिहार (Bihar) के गया जंक्शन (Gaya Junction) पर कुली का काम करने वाले 70 साल के शिव कुमार गुप्ता (Shiv Kumar Gupta) ने। शिव कुमार बहुत ही अच्छा इंग्लिश बोल लेते है।
कुली का काम करते हुए बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी
शिव कुमार को लोग इंग्लिश कुली मैन (Gaya English Coolie man) के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने न तो कोई डिग्री ली है और ना ही अंग्रेजी बोलने की कोई क्लास की है। हाथों में अंग्रेजी अखबार, जुबां पर फर्राटेदार अंग्रेजी और काम कुली का किसी को भी चौका सकता है।
शिवकुमार गुप्ता का कहना है कि काम तो वे कुली का करते हैं, लेकिन सबसे पहले वो इंसान हैं जो कि लोगों के काम आ सकता है।
गाइड करने को मानते हैं अपना धर्म
शिव कुमार गुप्ता में सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे आम कुली होते हुए भी बहुत अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं, जिससे गया स्टेशन पर उनके साथ अन्य 121 कुलियों को भी खूब लाभ मिलता है।
जब भी कोई विदेशी यहां आते हैं और कुली उनकी बातें नहीं समझ पाते तो शिवकुमार गुप्ता उनकी मदद करते हैं। इसके अलावा वे अपनी सहूलियत के हिसाब से गाइड करने को अपना धर्म समझते हैं।
इंग्लिश कुली मैन के नाम से हैं प्रसिद्ध
कुली शिवकुमार की कोशिश होती है कि जिनके लिए वे काम कर रहे हैं, वो खुश रहें। न दाम-साट न मोल-जोल। गुप्ताजी के व्यवहार के कारण सब लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं तथा उनके लिए तोहफे भी ले आते हैं।
गया जंक्शन पर ही काम कर रहे कुली सूरज देव चंद्रवंशी (Suraj Dev Chandravanshi) बताते हैं कि शिवकुमार गुप्ता (Shiv Kumar Gupta) को बाबा या इंग्लिश कुली मैन के नाम से पुकारते हैं।
शिवकुमार करते हैं अन्य किसानों की मदद
सूरज देव चंद्रवंशी आगे कहते हैं कि उन्हें शिवकुमार गुप्ता से काम करने में काफी मदद मिलती है। जब भी हमें कुछ समझ नहीं आता है तो हम भागे-भागे शिवकुमार बाबा के पास जाते हैं। वे यात्री से इंग्लिश में बात कर उन्हें समझा देते हैं।-70 year old coolie shiv kumar from gaya speaks fluent English