Wednesday, December 13, 2023

मात्र 50 हजार में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई और सरकार भी देगी सब्सिडी: जानिए पूरी डिटेल्स

कृषि का क्षेत्र भी बिज़नेस करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमें मौसम के भरोसे चलने वाली खेती के अलावा भी कई ऐसे विकल्प हैं, जो आपको मुनाफे की गारंटी देते हैं।

इसमें से एक मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस है। छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फार्म शुरू करने में आपको 50,000 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक खर्च होंगे।-poultry farming

Earning through poultry farming

1500 मुर्गियों के साथ कर सकते है फार्मिंग की शुरुआत

छोटे पैमाने पर 1500 मुर्गियों के साथ फार्मिंग की शुरुआत करेंगे, तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं। अगर आप इसे बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है, तो आपको 1.5 लाख रूपये से लेकर 3.5 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी।

Earning through poultry farming

यह भी पढ़ें :- रिटायर्ड नेवी अफसर की शानदार खेती, ग्रो बैग में हल्दी उगाकर कमाए 8 गुना मुनाफा: जानिए इनसे तरीका

लोन लेकर शुरू कर सकते है पोल्ट्री व्यवसाय

पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के लिए आप फाइनेंशियल संस्थानों से बिज़नेस लोन भी ले सकते है और अच्छी बात यह है कि इस पर सब्सिडी करीब 25 फीसदी होती है। SC ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 फीसदी तक भी हो सकती है। यह बिज़नेस आप कुछ अपने पैसों से और कुछ बैंक की मदद से शुरू कर सकते है।

Earning through poultry farming

पहले अच्छी ट्रेनिंग लेना है जरूरी

यह कारोबार शुरू करने से पहले अच्छी ट्रेनिंग जरूरी ले। अगर आप 1500 मुर्गियों के साथ काम शुरू करना हो तो 10 फीसदी ज्यादा चूज़े खरीदे क्योंकि असमय बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का खतरा बना रहता है। अंडे तथा मुर्गी के दाम आए दिन बढ़ती रहती हैं। आपको बता दे कि एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रुपये होती है यानी मुर्गियां खरीदने में 50 हजार रुपये खर्च होंगे।

Earning through poultry farming

चूज़े को बड़ा करने में 1 से 1.5 लाख रुपये की है खर्च

चूज़े खरीदने के बाद उन्हें पालने के लिए 20 हफ्ते तक मुर्गियों को अलग-अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है तथा मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है, जिसमें करीब 1 से 1.5 लाख रुपये खर्च होते है। एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है।

Earning through poultry farming

अंडे बेच कर भी कर सकते है अच्छी कमाई

20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर अंडे देती है। इसके साथ ही 20 हफ्तों बाद मुर्गियां के खाने पीने पर तकरीबन 3 से 4 लाख रुपये का खर्च होता है। ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं, जिसमें से 4 लाख अंडे आप बेच सकते है। अगर एक अंडा 6 रुपये की रेट से बेचते है, तो इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।