Wednesday, December 13, 2023

घुमक्कड़ लोगों के लिए ये जगह हैं काफी शानदार, यहाँ जाने के लिए नहीं वीज़ा की कोई जरूरत नही पड़ती

प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वह अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर यात्रा (Travel) करने जाए पर हर जगह जाना हर इन्सान के लिए सम्भव नहीं हो पाता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खुबसूरत जगहों के बारे में जहां आप बिना वीजा और कम बजट में यात्रा करने के लिए जा सकते हैं।

नेपाल (Nepal) – नेपाल विश्व के सबसे खुबसुरत देशों में से एक है। नेपाल के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती हैं, जो यहां आए हुए पर्यटकों का मन मोह लेती है। यहां की खूबसूरती को देखने के लिए हर जगह के लोग आते रहते हैं । साथ ही ट्रेकिंग के शौकीन और शादी-शुदा लोग हनीमून मनाने के लिए भी आते हैं। यहां आने के पौराणिक इतिहास और संस्कृति को भी जानने में लोग दिलचस्पी दिखाते हैं। नेपाल एक ऐसा जगह है, जहां कम बजट में भी आप घूम सकते हैं।

Places in India to visit without VISA

काठमांडू (Kathmandu) – काठमांडू नेपाल की ही राजधानी है। यहां की सबसे खास बात है कि यहां दुकानों से लेकर हर जगह अगरबत्तियों की खुशबू आती है। इसकी वजह है कि यहां अधिकतर मठ और मंदिर हैं। वैसे तो यह कोई बड़ा शहर नहीं हैं परंतु यहां आकर काफी सुकून मिलता है। यह अपने आध्यात्मिकता के साथ ही साथ शांत वातावरण के लिए मशहूर है।

Places in India to visit without VISA

भक्तापुर (Bharatpur) – भक्तापुर काठमांडू घाटी में स्थित है। यह स्थान नेपाल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं। यहां के तीर्थस्थल और मंदिरों को देखने के लिए हजारों के संख्या में पर्यटन आते हैं। यहां का सबसे ख़ास स्थान दरबार स्क्वायर और 55 विंडो पैलेस हैं, जो देखने वालों को बेहद आकर्षित करता है

Places in India to visit without VISA

बौधनाथ स्तूप– बौधनाथ स्तूप काठमांडू के जस्ट बाहर स्थित है। यह स्तूप दुनियां के सबसे बड़े स्तूपों में से एक हैं। माना जाता है कि यह स्तूप 6वीं शताब्दी के समय का हैं। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।

Places in India to visit without VISA

अन्नपूर्णा क्षेत्र में ट्रेकिंग (Annapurna region trekking) – अन्नपूर्णा क्षेत्र को नेपाल के सबसे प्रसिद्ध ट्रेकिंग क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इसके तीन मुख्य मार्ग हैं, जो एक दूसरे से सटे हुए हैं।

Places in India to visit without VISA

लुम्बिनी (Lumbini) – लुम्बिनी गौतम बुद्ध का जन्म स्थली है। यह स्थान चारों तरफ से हिमालय के पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस भी व्यक्ति को शास्त्रों का अध्ययन करना हो, धर्म के बारे में जानना हो अथवा मन को एकाग्र करना हो उनके लिए यह जगह काफी अच्छा है।

Places in India to visit without VISA

पोखरा (Pokhara) – पोखरा तलहटी के आधार पर मौजूद सबसे ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह भी नेपाल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है ट्रेकर्स के लिए यह पोखरा काफ़ी अच्छी जगह है।

Places in India to visit without VISA

लैंगटैंग क्षेत्र में ट्रेकिंग– लैंगटैंग क्षेत्र ट्रेकिंग करने वाले के लिए काफी जगह है। यहां के नज़ारे इतने खूबसूरत होते हैं कि जो भी देखता है वह मंत्रमुग्ध हो जाता हैं।

Places in India to visit without VISA

स्वयंभूनाथ मंदिर (Swayambhunath Stupa)– स्वयंभूनाथ मंदिर काठमांडू के पश्चिम में स्थित एक पहाड़ी की चोटी पर लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर है। घूमने जाने वाले पर्यटक को एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।

Places in India to visit without VISA