Wednesday, December 13, 2023

अगर पौधे में फूल नही आते तो अपनाइए यह तरीका, पौधा फूलों से लद जाएगा

रंग-बिरंगे, ताजे व खुशबूदार फूल अधिकांश लोगों की पहली पसंद होते हैं। पौधे पर खिले-खिले फूल पूरे घर में पॉजिटिविटी लाते हैं लेकिन दिक्कत यह है कि पौधे में फूल जल्दी आते हीं नहीं। अमूमन हर किसी की शिकायत होती है कि नर्सरी से पौधा लाने के दो से तीन महीने तक वह अच्छे से बढ़ता है लेकिन उसके बाद पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।

Trick to blossom flowers

सैनी प्लांट होम, न्यू दिल्ली (Saini Plant Home, New Delhi) से सैनी जी बताते हैं कि आम तौर पर पौधे को सही पोषण नहीं मिलने की वजह से ऐसा होता है। नर्सरी में पौधे को जो भी फीड (feed) दिया गया होता है, उससे वह लगभग तीन महीने तक बढ़ता है। उसके बाद उसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है और फूल नहीं लगते।

इस वीडियो से पूरी विधि जानिए

अगर आपकी भी यह समस्या है तो यह वीडियो देखें जिसमें सैनी जी ने दिल्ली ड्यूड्स (Delhi Dudes) के अपने इंटरव्यू में ऐसी कौन सी तीन चीज़ बताई है जिससे पूरे साल पौधे फूलों से सजे रहेंगे। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –