प्रतिभा कहीं भी और किसी में भी पैदा हो सकती है, यह कर दिखाया है ओडिशा (Odisha) के बलांगीर जिला स्थित पुइंतला (Puintala) गांव के 29 वर्षीय सब्यसाची पटेल (Sabyasachi Patel) ने। जी हां, शरीर से दिव्यांग होने के बाद भी उन्होंने अपने आप को किसी और पर निर्भर नहीं होने दिया और नारियल के खोल से प्रोडक्ट्स(Coconut Shell Product) बनाकर उसको ऑनलाइन बेचना शुरू किया और आज अच्छी कमाई कर रहे हैं।
बता दें कि, इनको (Sabyasachi Patel) बचपन से ही रीढ़ की हड्डी में दिक्क्त है, जिस कारण वे ज्यादा देर तक खड़े नहीं हो सकते है और न हीं अच्छे से चल पाते हैं। फिर भी खुद भी मजबूत बनाकर नारियल की खोल से कप, गिलास, रथ सहित 15 तरह के सजावटी सामान बनाते हैं।
बचपन से आर्ट और क्रॉफ्ट का रहा शौक
सब्यसाची (Sabyasachi Patel) ने बताया कि, बचपन से हीं उन्हे आर्ट और क्रॉफ्ट का शौक रहा है। देश में जब कोरोना के दौरान लॉकडाउन लगीं तो उन्होंने यूट्यूब के जरिए नारियल की खोल(Coconut Shell Product) से सजावटी सामान बनाना सीखा। और इसी शौक को उन्होंने बिजनेस का रूप दे दिया।
उन्होंने (Sabyasachi Patel) आगे बताया कि “जब मैने अपने द्वारा बनाए गए वस्तुओं को फेसबुक पर अपलोड किया तो लोगों के तरफ से अच्छी-खासी प्रतिक्रियाएं आने लगी और ऑर्डर आने भी शुरू हो गए।”
अपने आप खुले बिजनेस का मार्ग
सब्यसाची (Sabyasachi Patel) ने बताया कि, जब मैं इस प्रोडक्ट को बनाना शुरू किया तो बिजनेस का कोई ख्याल नहीं था लेकिन फेसबुक पर अपलोड करने के बाद महज 2 महीने में ही 10 ऑर्डर मिल गए। जिसमे से कुछ ऑर्डर लोकल थे जबकि दो तीन ऑडर्स कटक से मिले। जिसको हमें कूरियर के माध्यम से भेजना पड़ा।
लोकल न्यूज़ चैनल में इनके आर्ट और क्रॉफ्ट की हुई बातें
उन्होंने (Sabyasachi Patel) बताया कि, उस दौरान मेरे जिले में इस तरह का प्रोडक्ट कोई नहीं बनाता था, जिस कारण कई लोकल न्यूज़ चैनल में मेरे आर्ट और क्रॉफ्ट की बारे में बात होने लगी। इस न्यूज को जब ओडिशा के अमेज़न कंसल्टेंट सुधीर भोई ने देखा तो उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मुझे अमेज़न पर सेलर बनने के लिए प्रेरित किया। सुधीर भोई ने बताया कि, वे अमेज़न पर ज्यादा से ज्यादा सेलर को रजिस्टर करने के लिए काम करते हैं।
बता दें कि, अपने प्रोडक्ट्स को बहुत ही कम कीमत पर सब्यसाची (Sabyasachi Patel) बेचा करते थे, जिस कारण उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। यदि इसी समान को वे ऑनलाइन बेचते हैं तो उनके द्वारा बनाए गए एक कप या गिलास की कीमत 500 रुपये हो सकती है, जबकि वह अपने प्रोडक्ट को केवल 100 या 150 रुपये में बेच रहे थे।
अमेज़न पर बहुत जल्द उपलब्ध होगा यह प्रोडक्ट(Coconut Shell Product)
सब्यसाची (Sabyasachi Patel) ने बताया कि, उन्होंने ‘सब्यसाची क्रॉफ्ट’ के नाम से रजिसर्टड करवाया है और फिलहाल वे GST नंबर का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद जल्द हीं इस प्रोडक्ट को अमेज़न से खरीदा जा सकता है।
उन्होंने (Sabyasachi Patel) आगे बताया कि, “जब हमारा काम अमेज़न पर शुरू हो जायेगा, तो हम जूट के प्रोडक्ट्स भी बनाकर बेचना शुरू कर देंगे।”
बड़े ही साहस और धैर्य से सब्यसाची पटेल आज स्वरोजगार बनाकर खुद की ज़िंदगी सँवार रहे हैं, The Logically की तरफ से हम इन्हें ढेरों बधाइयां देते हैं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
यहाँ क्लिक कर आप Facebook के माध्यम से Sabychachi Patel से जुड़ सकते हैं