Saturday, December 9, 2023

इस खास पौधे की खेती कर 52 वर्षीय यह किसान कमा रहे हैं 40 लाख सलाना: आप भी जान लीजिए विधि

हमारे आसपास वातावरण में बहुत से ऐसे खास पौधे हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। आपको बता दें कि ऐसे पौधों के जरिए लाखों रुपए की कमाई की जा सकती हैं। कुछ ऐसा ही किया 52 वर्षीय सौमिक दास (Soumik Das) ने। उन्होंने एक पेड़ के जरिए बहुत अच्छी कमाई की है। साल 1990 में सौमिक ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बागवानी उत्सव के दौरान पहली बार बोन्साई का पौधा (bonsai plants) देखे। – Soumik Das is earning up to 40 lakhs annually by bonsai plants.

उत्सव के दौरान देखे पहली बार बोन्साई का पौधा

सौमिक बताते हैं कि वह बोन्साई के पौधों को देख कर उसके तरफ आकर्षित हो गए और जब उन्होंने उसे छूने का प्रयास किया तो माली ने कीमती पौधे बताते हुए उन्हें रोक दिया। बस यहीं से हुई उनकी पौधे से कमाई की शुरूआत। दरअसल सौमिक के पास एक समय में 200 पौधे थे, जिससे उन्हें भारतीय बोन्साई एसोसिएशन के प्रति अपनी रुचि की वास्तविकता साबित करने में मदद मिली।

52 years old Saumik das earns 40 lakhs from bonsai plants and fruits

बोन्साई के पौधे को एक सदस्य के रूप में स्वीकार किया

साल 2010 में सौमिक बोन्साई के पौधे को एक सदस्य के रूप में स्वीकार किया। आपको बता दें कि सौमिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य मेट्रो शहरों में बागवानों का एक नेटवर्क स्थापित करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने पुरे देश में होने वाले बागवानी समारोहों में अपने काम का प्रदर्शन करने के लिए भाग लेने लगे। इसके अलावा सौमिक दक्षिण एशिया बोनसाई संघ के लिए एक राजदूत कि तरह काम करते हैं। – Soumik Das is earning up to 40 lakhs annually by bonsai plants.

52 years old Saumik das earns 40 lakhs from bonsai plants and fruits

सौमिक बागवानी समुदाय में बना चुके है अपनी एक खास पहचान

सौमिक का यह पौधों से लगाव हीं था कि जल्द ही उन्होंने भारत के बागवानी समुदाय में काफी पहचान बना ली। उनके अनुसार उनकी सेल्फ लर्निंग विशेषज्ञता थी, जो उन्हें अपने बिजनेस की शुरूआत करने में मदद की। सौमिक के इस कार्य को देखते हुए कई दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनका मजाक भी बनाया, लेकिन सौमिक बिना किसी की परवाह किए साल 2018 में एक बिजनेस शुरू करने का फैसला किए, लेकिन ग्रो ग्रीन बोन्साई अगले वर्ष तक चलता रहा।

52 years old Saumik das earns 40 lakhs from bonsai plants and fruits

4,000 वर्ग गज में है सौमिक का ग्रो ग्रीन बोन्साई फार्म

बोन्साई के पौधे से कामयाबी मिलने के बाद सौमिक अब रसदार फल, कैक्टस और अन्य विदेशी पौधों की खेती और बिक्री कर रहे हैं। इसके पीछे सौमिक का लक्ष्य पौधों के शौकीनों के बीच बोन्साई के पौधे की जागरूकता को बढ़ाना है। सौमिक के अनुसार ग्रो ग्रीन बोन्साई अन्य समान नर्सरी से अलग है, क्योंकि इसका ध्यान पेनजिंग आर्किटेक्चर पर है। सौमिक का ग्रो ग्रीन बोन्साई फार्म नोएडा एक्सप्रेसवे के 4,000 वर्ग गज में है।

52 years old Saumik das earns 40 lakhs from bonsai plants and fruits

सालाना करते है 40 लाख तक की कमाई

आपको बता दें कि बोन्साई का नर्सरी पूरे एनसीआर के घरों तक पहुंचाती है और ज्यादा काॅर्पोरेट कर्मियों को यह पौधा घर की सजावट के लिए उपहार में दिया जाता है। जानकारों की मानें तो एक अच्छे गुलदस्ते की कीमत लगभग 1,500 रुपए है, जिसके जरिए सौमिक हर साल 40 लाख तक की कमाई कर रहे है। – Soumik Das is earning up to 40 lakhs annually by bonsai plants.