Monday, December 11, 2023

शख्स ने घर में लगाया ऐसा जुगाड़ कि इनके यहां बिजली के बिल नहीं आते बल्कि उल्टे पैसे मिलते हैं

जो लोग महानगरों में रहते हैं उन लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती पानी एवं बिजली की होती है। गर्मियों के मौसम में लोगों को बिजली एवं पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि गर्मी के मौसम में इन दोनों की अधिक खपत होती है। इसके अतिरिक्त महानगरों में रहने वाले लोगों को बिजली के बिल के साथ हैं पानी का बिल भी चुकाना पड़ता है एवं जितने भी इलेक्ट्रॉनिक आइटमस होंगे उसके अनुसार ही बिल आता है। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि बिजली का बिल इतना ज्यादा अधिकार जाता है कि शायद ही किसी ने सोचा हो।

परंतु आज हम आपको एक ऐसे शख्स की विषय में जानकारी देंगे जो महानगरों में रहते तो है परंतु उन्हें पानी एवं बिजली का बिल नहीं पर करना पड़ता बल्कि इसके विपरीत उन्हें सरकार से इसके पैसे मिलते हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि वह शख्स कौन है जिन्हें बिजली एवं पानी के समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता। चलिए इस लेख द्वारा हम उनके बारे में जानते हैं।-Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

कनुभाई करकरे का परिचय

वह शख्स हैं कनुभाई करकरे (Kanubhai Karkare) जो गुजरात (Gujrat) के अमरेली (Amreli) के निवासी है। वह राज्य के शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। अगर आप उनका निवास स्थल यानी घर बाहर से देखें तो आपको यह नॉर्मल ही दिखेगा। परंतु उन्होंने अपने घर के अंदर ऐसी व्यवस्था की हुई है कि आप उसे देखकर खुश हो जाएंगे। -Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

Zero electricity bill eco friendly effort Solar energy

घर है इको फ्रेंडली

वर्ष 2000 में कनुभाई ने अपने घर में लगभग 300000 रुपए लगाकर इसे इको फ्रेंडली तरीके से डिजाइन किया। उन्होंने अपने घर में एक ऐसे सेटअप का निर्माण किया है जो पानी की समस्या के साथ-साथ बिजली की समस्या का भी समाधान दे। उन्होंने अपने घर का निर्माण ऐसे पोजीशन में किया है कि उसे अत्यधिक मात्रा में सूर्य की रोशनी मिले। उन्होंने अपने घर की खिड़कियों को बड़ा बनाया है जिससे उनके घर में हवा अत्यधिक प्रवेश करता है। -Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

Zero electricity bill eco friendly effort Solar energy

गर्मियों में रहता है घर ठंडा

उन्होंने इसके निर्माण में होरिजेंटल क्रॉस वेंटीलेशन टेक्निक ( Horizontal Cross-Ventilation Technique) का उपयोग किया है जिस कारण उनके घर में गर्म हवा प्रवेश करते ही ठंड हो जाती है। उनके अनुसार उनके घर को शाम 6:00 बजे से पहले बिजली की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। ठंडी हवाएं घर में प्रवेश करती है जिस कारण उन्हें ना ही AC और ना ही पंखें की आवश्यकता पड़ती है और उनका घर ठंडा रहता है। -Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

Zero electricity bill eco friendly effort Solar energy

नही जूझना पड़ता पानी के लिए

उन्हें पानी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि उन्होंने लगभग 20000 लीटर की एक अंडरग्राउंड टैंक का निर्माण करवाया है। जिसमें बारिश का पानी एकत्रित होता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 8000 लीटर की वाटर टैंक का भी बनवाया है जिसके पानी से बगीचे में पौधों की सिंचाई एवं अन्य कार्य किए जाते हैं। अगर इन टैंकों में पानी अत्यधिक एकत्रित हो जाता है तो वह नीचे भूमि में चला जाता है। जिससे भू-जल के लेवल को बढ़ाने में सहायता मिलती है। कनुभाई बताते हैं कि उनके क्षेत्र में हमेशा से ही पानी की काफी समस्याएं हुआ करती थी इसीलिए मैंने इस सेटअप का निर्माण किया ताकि मुझे पानी की समस्या से जूझना पड़े। -Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

Zero electricity bill eco friendly effort Solar energy

10 हजार रुपए करते हैं प्राप्त

उन्हें बिजली का बिल कभी नहीं चुकाना पड़ता उन्होंने अपने घर में एक अच्छा 3kw का सोलर सिस्टम लगवाया है। दरअसल यह सोलर पैनल उन्होंने सूर्या गुजरात स्कीम द्वारा ही लगाया है। वैसे भी उनके घर में बिजली की खपत बहु कम उपयोग है जिस कारण उतपन्न हुई बिजली ग्रिड में चली जाती हैं। इसलिए उन्हें सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष 10000 रुपए प्राप्त होते है। -Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

Zero electricity bill eco friendly effort Solar energy

मिला है “आदर्श घर” का खिताब

उनके घर में एक बगीचा भी है जो पूरी तरह ऑर्गेनिक है। वह जैविक उर्वरक का उपयोग करके फल एवं सब्जियां उगाते हैं। जिससे उन्हें कभी भी बाजार से अपने खाने योग्य फल और सब्जियों को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। सरकार से इनके घर को आदर्श घर का खिताब प्राप्त है। -Kanubhai Karkare of Gujarat has built eco friendly house

Zero electricity bill eco friendly effort Solar energy

हमें उम्मीद है कि हमारे पाठक इस लेख से प्रेरित होकर कोशिश करेंगे कि वह भी इको फ्रेंडली घर का निर्माण करें और बिजली एवं पानी के बील से छुटकारा पाते हुए एक पर्यावरणकुल जिंदगी बिताएं।