आज हमारे यहां भारत में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। हमारे देश में गाड़ियों से निकालने वाले धुएं काफी जहरीली होती है और लोगों के स्वास्थ्य पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप सोचिए की गाड़ी से धुएं की जगह पानी निकले तो कैसा लगेगा। बात सुनने के बाद अटपटी सी लगती है परंतु यह बिल्कुल सच है। देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐसे ही कार को लॉन्च किया है जो धुएं की जगह पानी छोड़ता है।
Toyota कंपनी ने टोयोटा मीरारी (Toyata mirai) पहली इंडिया की ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (India’s First Green Hydrogen Besed FCEV) गाड़ी बनाई है। यह गाड़ी पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हाइड्रोजन से चार्ज होती है। इस टोयोटा कंपनी के टोयोटा मीरारी कार को हमारे देश के परिवहन मंत्री (Transport Minister) नितिन गडकरी ने लॉन्च कर दी है।
नितिन गडकरी ने कहा कि यह कार गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण से हमें बचाता है। इस कार से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है क्योंकि इस कार के सेंसर से धुएं की जगह पानी निकलता है जिससे कोई उत्सर्जन नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को बहुतायत से मिलने वाले बायोमास और रिन्यूएबल एनर्जी से जनरेट किया जा सकता है। नितिन गडकरी ने इस टोयोटा मीरारी कार को खुद भी इस्तेमाल कर चुके हैं।
टोयोटा मोटर मोटर कंपनी का दावा है कि टोयोटा की गाड़ी टोयोटा मिराई एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 650 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है। टोयोटा कंपनी की यह मिराई गाड़ी जापान के मिराई शब्द से लिया गया है। मिराई ही का मतलब भविष्य होता है।
यह भी पढ़ें :- Remote ceiling Fan: गर्मी से बचने के लिए मार्केट में आया Hitech पंखा, बिजली बिल भी बचाएगा
टोयोटा ने सबसे पहले इस मिराई कार को 2014 में दुनिया के सामने पेश किया। था। अब इस मिराई कार का सेकंड जेनरेशन लाया गया है। और इस गाड़ी की पहले से ज्यादा 30% रेंज बड़ी है। टोयोटा की मिराई कार दिखने में काफी स्टाइलिश है। इस कार की हैंडलिंग भी काफी बेहतर है। Toyota international centre for Automotive Technology के साथ मिलकर पूरी दुनिया में एडवांस FCEV का भारत की सड़कों और यहां के मौसम परिस्थितियों का निरीक्षण कर रही है। टोयोटा कम्पनी की यह गाड़ी टोयोटा मिराई दिखने में काफी आकर्षित है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।