नेत्रहीन लोगों की जिंदगी काफी चुनौतीपुर्ण होती है और उन्हें अपने जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि उन्हें कहीं बाहर आना-जाना हो या कुछ काम करना हो तो उन्हें हमेश दूसरों के सहारे की जरुरत पड़ती है। ऐसे में नेत्रहीन लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए कई तरह के आविष्कार हो चुके हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक बच्चे ने भी ऐसा आविष्कार किया है, जो दृष्टिबाधित लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। तो आइए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से।
छात्र ने किया स्मार्ट जूते का निर्माण
हाल ही में असम (Assam) के एक छात्र ने दृष्टिबाधित लोगों की समस्या को हल करने के लिए सराहनीय प्रयास किया है। इस छात्र ने एक ऐसे “स्मार्ट जूता” का निर्माण किया है जिसमें सेंसर लगा हुआ है जो नेत्रहीनों को रास्ता दिखाएगा।
इस कमाल को कर दिखाया है असम (Assam) के करीमगंज के रहनेवाले अंकुरित करमाकर (Ankurit Karmakar) ने, जिनका यह आविष्कार सभी को हैरत में डाल दिया है। अंकुरित अभी 9 वीं कक्षा के छात्र हैं।
असम: करीमगंज के 9वीं कक्षा के छात्र अंकुरित करमाकर ने नेत्रहीन लोगों के लिए एक सेंसर वाला स्मार्ट जूता बनाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2022
अंकुरित ने बताया, "मैंने नेत्रहीन लोगों के लिए ये स्मार्ट जूता बनाया है। यदि उनके रास्ते में कोई बाधा आती है तो जूते में लगा सेंसर इसका पता लगा लेगा और बजर अलर्ट देगा।" pic.twitter.com/t20NdU7wOt
यह भी पढ़ें :- दमदार फीचर्स वाला Scooter हुआ लांच, सिंगल चार्ज में 150 KM और 100KM/H की हाई स्पीड की सुविधाओं से लैस
ऐसे काम करेगा “स्मार्ट जूता”
अंकुरित द्वारा डिजाइन किए गए इन जूतों में सेंसर लगा हुआ है, जो दृष्टिबाधित लोगों को आसानी से रास्ता बताएगा। ये जूते सेंसर के सहारे ही काम करता है। वहीं इस जूते को पहनने के बाद नेत्रहीन लोगो के रास्ते में आनेवाली सभी अड़चनों से उनकी मदद करेगा। नेत्रहीन लोगों के रास्ते में जैसे ही कोई बाधा आएगी तो जूते में लगा सेंसर अलार्म बजने लगेगा। इससे व्यक्ति को यह पता चल जाएगा कि सामने खतरा है और उन्हें सतर्क रहना है। ऐसे में यह कहा जा सकता है इस जूते की मदद से कई खतरों को टाला जा सकता है।
साइंटिस्ट बनना चाहते हैं अंकुरित
अंकुरित द्वारा किए गए इस आविष्कार की चारों ओर काफी प्रशंशा हो रही है। ये जूते कैसे काम करेंगे इसके बारे में अंकुरित ने खुद बताया है और वे आगे भी ऐसे ही आविष्कार करना चाहते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान अंकुरित ने कहा कि वे वैज्ञानिक बनने की चाहत रखते हैं। साथ ही लोगों की आवश्यकता के अनुसार ऐसे ही खास आविष्कार करते रहेंगे। उनका ऊद्देश्य लोगों की जिंदगी को आसान बनना और उनकी मदद करना है।
वाकई, अंकुरित करमाकर (Ankurit Karmakar) का यह आविष्कार नेत्रहीन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा।