Wednesday, December 13, 2023

बिहार के पटना का गंगा घाट जहां रोज सजती है छात्रों के पढ़ाई की महफिल, हर साल हजारों छात्र होते हैं सफल

अक्सर हम बिहार के छात्रों के संघर्ष से भरी कहानियां और उनकी मेहनत की कहानियां सुनते हैं, जिसमें वह बहुत कठिनाइयों के बाद सफलता प्राप्त करते हैं। एक ऐसी ही कहानी बिहार की राजधानी पटना में आई है। वहां गंगा नदी के किनारे बड़ी संख्‍या में छात्र खुले आसमान के नीचे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते नजर आए हैं। यह तस्‍वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं। यह तो हम सब जानते हैं कि बिहार के छात्र भारत के हर ऊंचे पद पर हैं। – Students seen at Ganga Ghat in Patna preparing for RRB Group D.

गंगा घाट पर छात्र पढ़ाई करते नजर आ रहे है

ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बिहार के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है। अपको बता दें कि बिहार की रजधानी पटना को छात्रों का गढ़ माना जाता है। यहां विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ने आते हैं। पटना की एक तस्‍वीर इन दिनों वायरल हुईं हैं, जिसमें दर्जनों छात्रों को गंगा घाट पर पढ़ाई करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। इन छात्रों के संघर्ष को देखते हुए सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं की जा रही हैं।

गंगा घाट पर छात्र RRB, ग्रुप D की तैयारी करने आते हैं

Student Studying Near Patna Ganga Ghat

यह तस्‍वीर बिहार के छात्रों की मेहनत और प्रतिकूल परिस्थित‍ियों में भी संघर्ष करने की उनकी क्षमता को दिखाता है। सभी सुख-सुविधाओं को छोड़ कर पटना के गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले यह छात्र दरअसल RRB, ग्रुप D की तैयारी कर रहे हैं, जो कि जून में पहोने वाली है। यह युवा इस बार तैयारी में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं इसलिए वह अभ्‍यर्थी गंगा घाटों पर सुबह ग्रुप बनाकर पढ़ाई में जुट जाते हैं। वह गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठकर रोज 2 घंटे तक तैयारी करते हैं, जिससे एक-दूसरे की मदद भी हो जाती हैं। – Students seen at Ganga Ghat in Patna preparing for RRB Group D.

यह भी पढ़ें:-Valley of Flowers: उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत “फूलों की घाटी” पर्यटकों के लिए खुल रही है, घूमना है तो जल्दी प्लान करें

आरआरबी ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है

परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र शुरुआत में केवल कॉलेज घाट पर तैयारी करते नजर आते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे काली घाट, कदम घाट पर भी नजर आ रहे हैं। यहीं यह युवा ग्रुप डिस्कशन भी करते है। आरआरबी ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है, जिसमें ग्रुप D में एक लाख तीन हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि भर्तियों के लिए देशभर से 1.15 करोड़ युवाओं ने आवेदन आए हैं। उसमे से चार लाख 85 हजार 607 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।

गंगा घाटों पर जाकर तैयारी करने वाले छात्र सिर्फ पटना कॉलेज के ही नहीं हैं, बल्कि कई अन्य कॉलेज के छात्र भी हैं। उसके अलावा हॉस्टल और लॉज में रहकर पढ़ने वाले छात्र भी गंगा घाट पर आते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुछ छात्र रोज सुबह 4 बजे उठकर सीधा गंगा घाट जाते हैं और यहां शांत माहौल में ठंडी हवाओं के बीच परीक्षा की तैयारी करते हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद छात्रों के इस जुनून और मेहनत को देशभर से सराहना मिल रही है। साथ ही लोग उन्हें परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। – Students seen at Ganga Ghat in Patna preparing for RRB Group D.