भारत एक ऐसा देश है,जहां आबादी भी ज्यादा है, और ना सिर्फ आबादी बल्कि यहां गरीबी भी अधिक है, जो लोगों को गलत काम करने के लिए मजबूर कर देती है। नतीजन लोग पेट भरने के लिए या कहें कि शौक पूरा करने के लिए भी चोरी का रास्ता अपना लेते हैं। आज वाहनों की चोरी आम बात हो गई है। चोरों के पास हर तरह के ताले की चाबी है, जिससे मिनटों में वे आपका भारी नुकसान कर भाग जाते हैं, और आपके पास हाथ मलने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होता है। लेकिन हम आपकी इस समस्या को हल कर सकते हैं। आइए बताते हैं, कि कैसे आप कुछ रुपये खर्च कर अपनी हजारों की बाइक को चोरी (Bike theft) होने से बचा सकते हैं।
बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए आपको एंटी-थेफ्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm) सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहिए। बाइक का एंटी-थेफ्ट सिस्टम एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो आसानी से बाइक के टायरों में फिट हो जाता है, और अगर इस डिवाइस के प्रयोग के बाद कोई आपका वाहन चुराने या हिलाने की कोशिश करता है, तो ना सिर्फ मालिकों बल्कि आसपास आते जाते लोगों को भी यह अलार्म सचेत कर सकता है।
ऑटोफाई यूनिवर्सल एंटी थेफ्ट अलार्म (Autofy Universal Anti-Theft Alarm)
हमारी सूची का पहला सबसे सस्ता अलार्म है, ऑटोफ़ाई यूनिवर्सल एंटी-थेफ्ट अलार्म। इस सिस्टम की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल सभी तरह की बाइक में किया जा सकता है। यह अलार्म एक कॉम्पैक्ट डिजाइन से लैस है, और इसे आसानी से बाइक के टायरों पर फिट किया जा सकता है। इसके प्रयोग के बाद अगर कोई बाइक को हिलाने या फिर इसे दूर ले जाने की कोशिश करता है, तो यह अलार्म बजने लगता है। इस प्रोडक्ट के साथ आपको keys भी ऑफर की जाती हैं, जिसकी मदद से बाइक की लोकेशन, इग्निशन ऑन/ऑफ, लॉकिंग/अनलॉकिंग आदि की सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें तो इसे आप 823 रुपये की कीमत पर अमेजन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- Xiaomi Walkie-Talkie: बिना रिचार्ज किए 5000 KM दूर बात कराने वाला डिवाइस 4700 रु में हुआ लांच, सिम की झंझट नही
ऑटोपावर बाइक सिक्योरिटी एंड अलार्म सिस्टम (Autopower Bike Security and Alarm System)
यह एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम 825 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसे बाइक की चोरी या मैनहैंडलिंग की पहचान करने के लिए एडवांस्ड टच मैकेनिज्म के साथ तैयार किया गया है, और इसे फिट करना भी बेहद आसान है। आप चाहें, तो खुद ही इस अलार्म को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल किसी भी बाइक और स्कूटर्स के साथ किया जा सकता है। इसमें आपको व्हीकल लोकेटर और इग्निशन बटन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसकी खास बात यह है, कि यह प्रोडक्ट वाटरप्रूफ भी है।
कहां से खरीदें (Bike anti theft alarm device)
यह Device बाजार में अनेकों जगह उपलब्ध है, इसे आप Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं। अलग-अलग कम्पनियां इस मशीन को बनाती हैं और उनके फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत निर्धारित है। ऑनलाईन मार्केट के अलावा यह बाजार में भी आसानी से मिल सकती है।