Wednesday, December 13, 2023

घर पर हीं बोतलों में ऐसे उगाएं बैंगन, मेहनत और सूझबूझ से होगी बम्पर पैदावार

घर से निकले कचरे को प्रायः बेकार हीं समझा जाता है और उसे बाहर फेंक दिया जाता है। इन कचरों में कई प्रकार के पदार्थ शामिल होते हैं। किचेन से लेकर घर के अन्य कार्यों में से इस्तेमाल के बाद निकले पदार्थों को उपयोगहीन माना जाता है और घर को साफ-सुथरा रखने हेतु कचरे को बाहर फेंकना आम बात है।

उस कचरे में प्लास्टिक की बोतल भी शामिल होता है। क्योंकि आजकल हर पेय पदार्थ प्लास्टिक की बोतल में ही मिल रहे हैं जिस कारण घर में प्लास्टिक के बोतलों का भरमार लग जाता है। लेकिन अगर आप उन बोतलों को न फेंककर उनका सदुपयोग करना चाहें तो आसनी से कर सकते हैं।

अब आप ये सोंच रहे होंगे कि ऐसा कैसे होगा? तो हमारे साथ जुड़ें रहें। आज के इस लेख द्वारा आप ये पढ़ेंगे कि किस तरह बोतलों में पौधों को लगाकर उनसे सब्जी तथा फल का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही आप एक वीडियो भी देखेंगे जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि किस तरह पौधे को लगाने के लिए बोतल को आकार देकर उसे उस लायक बनाया जाता है और उसमें पौधे लगाने के कितने वक्त बाद पौधा फल देने के लिए तैयार हो जाएगा।

  • ऐसे बनाएं बोतल को उपयोगानुसार

अधिकतर लोग गार्डनिंग के जरिए अपने खाने योग्य फल तथा सब्जियों को खुद ही तैयार कर ले रहे जो किफायती होने के साथ लाभदायक भी है। सबसे पहले आप अपने घर के प्लास्टिक के बोतलों को इकठ्ठा कर लें फिर इसके निचले हिस्से यानी पेंदी को काटकर बाहर कर लें। अब कुछ एल्युमिनियम की तार लें और उसके लास्ट को मोड़ लें। इस तार को आप अपने सहुलियत अनुसार काट लें। इस प्लास्टिक के डब्बे में आप कहीं-कहीं छिद्र कर लें ताकि पौधों को ऑक्सीजन मिल सके और सिंचाई के दौरान यहां अधिक पानी एकत्रित ना हो।

यह भी पढ़ें:-उधार पैसे लेकर सौरभ ने शुरु किया पत्तों पर कढ़ाई, अब हर महीने 80 हजार से अधिक की कमाई हो रही

  • दीवार पर इस तरह लटका दें

अब अगर आपने पहले ही बीज की बुआई कर दी है तो उसे इस प्लास्टिक के कन्टेनर जिसे आपने तैयार किया है उसमें लगाना होगा। आप चाहें तो नर्सरी से भी छोटे पौधे खरीदकर इसमें लगा सकते हैं। आप अब इस प्लास्टिक के डब्बे को किसी बांस या पाइप से बनी हुई टेंट या फिर अपने छत के दीवार पर भी लटका सकते हैं। आपने जो एल्युमिनियम की तार बनाई है इसकी मदद से इसे हैंग कर लें ताकि ये एक जगह पर सुरक्षित हो जाए।

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

ध्यान रहे आपके डिब्बे का ऊपरी हिस्सा ऊपर यानी आपने पेंदी काटनी है वो ऊपर रहेगा और जहां ढक्कन रहता है वह नीचे की तरफ होगा। अब आप इसमें सावधानीपूर्वक पौधों को डालें। आप अपने अनुसार किसी भी पौधे का चयन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे उसका फल ज्यादा वजनदार नहीं होना चाहिए वरना ये कन्टेनर टूट भी सकता है।

चूंकि इस वीडियो में बैंगन की खेती को दर्शाया गया है अतः आपने जो बैगन लगाया है उसका रूट ऊपर और पौधा ढक्कन की तरफ निकाल लें ताकि जब फल निकले तो वह लटकते हुए नीचे की तरफ फड़ सके। इसमें आप मिट्टी डाल दें और फिर हल्की सिंचाई भी कर दें। अब आपको इसकी ज्यादा देखभाल करने की आवश्यकता नहीं बल्कि आप थोड़ी देखभाल करते रहें और इसे ऐसे ही छोड़ दें।

यह भी पढ़ें:-मिलिए पद्मश्री किसान चाची से जिन्होंने साइकिल से बेचना शुरू किया आचार, आज विदेश तक अच्छी डिमांड

  • 45 दिनों के बाद देखें बदलाव

20 दिनों के बाद आप ये देखेंगे कि आपके द्वारा प्लास्टिक के बोतल में लगाए गए पौधों में काफी परिवर्तन दिख रहा है। इसे अच्छी तरह सजाने के लिए आप छोटी-छोटी लकड़ियों की भी मदद ले सकते हैं। कुछ ही देखभाल के बाद आपका पौधा काफी ग्रोथ करेगा और हरा-भरा भी होगा। अब आप 45 दिनों के बाद जब इसे देखेंगे तब ये अच्छा ग्रोथ कर चुका होगा और फूल लगने के लिए तैयार होगा।

इसमें जब अधिक पत्तियां आ जाए तो आप इसे काट दें ताकि इसका ग्रोथ अच्छा हो और फल अधिक मिले। 65 दिनों के बाद आप इसमें काफी बदलाव देखेंगे। फिर आपको इसका थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है ताकि फूलों को कीट से नुकसान ना हो या फिर अधिक फूल लगने के कारण यहां कोई अन्य जीव-जंतु जमा हो जाए। समय-समय पर इसका निरीक्षण करते रहें और पत्तियों की छटाई करते रहें ताकि फल अच्छी तरह विकसित हो।

  • 3 माह में हो चुका है फल तैयार

अब अगर फिर से जो पत्तियां ज्यादा बड़ी हो चुकी हैं तो उन्हें काट लें ताकि जो छोटे-छोटे फूल फल में परिवर्तित हुए हैं उन्हें पर्याप्त धूप मिले। आप देख पाएंगे आपका पौधा 3 माह में काफी विकसित हो चुका है और फल भी बड़े हो रहे हैं। आपका फल अब तोड़ने लायक हो चुका है और आप इसे तोड़ सकते हैं। आपको एक पौधे से लगभग 8-9 बैंगन मिलेंगे जो पूरी तरह शुद्ध और ताजा होगा।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से बिना किसी बगीचे में गए अपने घर के बालकनी या फिर छत पर प्लास्टिक के कन्टेनर में बैगन को हैंग करके तैयार कर सकते हैं। आप फिर इसी प्रक्रिया को अपनाकर अन्य पौधे को भी तैयार कर सकते हैं। ये प्रक्रिया काफी सरल तथा बेहद सुविधाजनक होगा।