हर किसी की ख्वाइश होती है कि घर और गार्डन खुबसूरत होने के साथ ही खुशबूदार भी हो। इसके लिए लोग मार्केट में उप्लब्ध कई तरह के एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग खुशबूदार पौधें लगाते हैं। लेकिन कई बार ये पौधें अधिक समय तक टिक नहीं पाते हैं या तो वह सूख जाते हैं या फिर उसके फूल अधिक समय तक महकने में सफल नहीं हो पाते हैं। इन सब में अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं और मन मुताबिक खुशबू भी नहीं मिल पाती है।
इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन पौधें लेकर आएं हैं जिससे आपका गार्डन खुशबूदार होने के साथ-साथ आपका घर भी महक उठेगा। 5 Best Fragrant Plants for the Garden.
गार्डन के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ खुशबूदार पौधें इस प्रकार हैं-
लैवेंडर (Lavender)
लैवेंडर एक ऐसा फूल है जो अपनी खुशबू के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसका इस्तेमाल खासकर करके गुलदस्ते को खुशबूदार बनाने के लिए किया जाता है। इसके फूलों का रंग मनमोहक बैगनी रंग का होता है जो देखने में बहुत ही आकर्षक और उम्दा लगते हैं। वैसे तो इस फूल का इस्तेमाल गुलदस्ते को महकाने’ घर और गार्डन को आकर्षक और खुशबूदार बनाने में किया जाता है। लेकिन लैवेंडर का फूल स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है और इसका प्रयोग करके कई प्रकार की दवाएं बनाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- Mango Heritage Village: भारत के इस गांव में की जाती है 100 से अधिक किस्मों के आम की खेती
रातरानी (Night-Blooming Jasmine)
रातरानी का फूल बहुत ही आकर्षक और खुबसूरत होता है। यदि आप इसे अपने गार्डन में लगाते हैं इससे आपका पूरा गार्डन खुशबू से महक उठेगा। इस फूल को रातरानी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके पौधें पर छोटे-मोटे गुच्छे आते हैं जिनमें से रात के समय में फूल खिलता है। रातरानी को चांदनी नाम से भी जाना जाता है। इस पौधें के बारें में यह कहा जाता है यह खुशबूदार होने के साथ ही वातावरण को भी शांत रखता है। वहीं वास्तुशास्त्र के अनुसार भी गार्डन में रातरानी को लगाना फायदेमंद माना गया है।
गार्डिनिया (Gardenia)
यह एक सदाबहार पौधा है और इसपर सालों भर फूल खिलते हैं। गार्डिनिया के फूलों की खुशबु काफी अच्छी खुशबु वाली होती है इसलिए इसे गंधराज के नाम से भी जाना जाता है। आप चाहें तो इसके पौधें को गार्डन में या घर के अंदर गमलों में भी लगाकर अपने घर को खुशबूदार और मनमोहक बना सकते हैं। हालांकि, 12 महीनें फूल खिलने वाले इस पौधें को सर्दियों के मौसम में थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है।
पैसीफ्लोरा (Passiflora)
पैसीफ्लोरा को पैशन फ्लावर (Passion Flower) के नाम से भी जाना जाता है। गार्डन को खुशबूओं से महकाने के लिए पैसीफ्लोरा एक बेहतर विकल्प है। इससे आपका पूरा गार्डन खुशबूदार हो जाएगा। पैसीफ्लोरा के फूल खुशबूदार होने के साथ-साथ बेहद खुबसूरत भी होते हैं जिसे देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा। अभी के मौसम में इसके पौधें पर अधिक संख्या में फूल खिलते हैं।
प्लूमेरिया (Plumeria)
प्लूमेरिया की सबसे बड़ी विशेश्ता यह है कि इसपर अलग-अलग रंगों के फूल खिलते हैं जैसे नारंगी और पीला। इतना ही नहीं बल्कि अलग-अलग रंगों के फूल के साथ-साथ उसकी खुशबु भी अलग-अलग होती है। वहीं इसकी खुशबु बहुत ही मजबुत होती है और अधिक समय तक टिकी रहती है। इससे आपका गार्डन खुशबुदार बना रहेगा।
यदि आप भी चाहते हैं कि आपका गार्डन हमेशा महकता रहें तो ऊपर बताएं गए फूलों को गार्डन में जरुर लगाएं।