Sunday, December 10, 2023

गोद में बच्चे लेकर खाना डिलीवर करता है यह युवक, भावुक कर देगी डिलीवरी बॉय की कहानी

किसी महान व्यक्ति ने ठीक हीं कहा था, जो जीवन में संघर्ष से परिचित नहीं हुआ, वो कभी चर्चित नहीं हुआ। यानी संघर्ष हीं जीवन का मूलभूत आधार है। जी हां, आगे बढ़ने के लिए संघर्ष सभी को करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से रूबरू कराने वाले हैं, जिनकी संघर्ष की कहानी बेहद हीं भावुक कर देने वाली है और आज में समय में सबके जुबानों पर है।

डिलीवरी बॉय की संघर्षभरी कहानी सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

आज के समय में सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय की संघर्षभरी कहानी बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जो लोगों के बेहद हीं भावुक कर रही है। फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवानी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो अपलोड किया, जिसमे डिलीवरी बॉय अपनी बेटी और बेटे को साथ लिए खाने का ऑर्डर लोगों के घर तक पहुंचा रहा है।

इस विडियो को देखने के बाद लोग काफी भावुक हो जा रहे है लेकिन यह वीडियो लोगों को काफी प्रेरित कर रही है।

वीडियो को देखकर लोगो को मिल रही है प्रेरणा

इस विडियो के देखने के बाद लोग संघर्ष का मतलब समझ रहे है। एक डिलीवरी बॉय जो कड़ी धूप में लोगों के घर- घर जाकर उनके लिए खाना पहुंचाता है और साथ में अपने बेटे और बेटी को भी रखता है। यह वीडियो लोगों को अंदर से पूरी तरह झकझोर दे रही है।

वीडियो में डिलीवरी बॉय अपनी बेटी को सीने से लगाए होता है और उसके पीछे पीछे उसका बेटा भी चलता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:- स्कूल जाने के लिए बाधा बन रहा था 1km लम्बा तालाब तो कान्ता ने शुरु कर दिया मुफ्त नाव सेवा

बेटा करता है पिता के काम में मदद

जब फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवानी ने उस डिलीवरी बॉय से कुछ सवाल किए तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी बेटी को साथ रखते है और बेटा डिलीवरी के काम में उनकी मदद करता है।

फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को अपलोड करके कैप्शन में लिखा कि, “यह देखकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली। यह जोमैटो डिलीवरी पार्टनर दो बच्चों के साथ पूरा दिन धूप में बिताता है। हमें सीखना चाहिए कि अगर कोई व्यक्ति चाहे तो कुछ भी कर सकता है।”

Zomato ने डिलीवरी बॉय की मदद करने की दी प्रतिक्रिया

फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवानी के द्वारा इंस्टाग्राम पर इस वीडियो साझा करने के बाद बहुत से लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है और साथ ही यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

लोगों के प्रतिक्रिया के साथ हीं Zomato ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दिया। उन्होंने बच्चों की मदद करने के लिए व्यक्ति के संपर्क विवरण का अनुरोध किया है।

Zomato ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि, “कृपया एक निजी संदेश में ऑर्डर विवरण साझा करें ताकि हम इन तक पहुंच सकें और डिलीवरी पार्टनर की मदद कर सकें।”

Zomato के प्रतिक्रिया की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। साथ हीं उस डिलीवरी बॉय के जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं।