आजकल लोगों में गार्डनिंग का शौक काफी देखने को मिल रहा है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले तो आसानी से साकार कर रहें हैं। लेकिन शहरों में रहनेवाले लोगों के लिए गार्डनिंग के शौक को पूरा कर पाना मुश्किल का काम है। उन्हें लगता है कि गार्डनिंग के लिए बड़े जगह का होना आवश्यक है जबकि ऐसा नहीं है।
यदि कोई चाहे तो छोटे जगह में भी गार्डनिंग करके अपने शौक को पूरा कर सकता है और इस बात को एक महिला ने सही साबित कर दिखाया है। जी हां, महिला ने अपने छत पर अनेकों प्रकार के पेड़-पौधें, फल और सब्जियां उगाया है। इसी क्रम में चलिए जानते हैं उस महिला के बारें में-
घर की छत को Mini Jungle में किया तब्दील
हम बात कर रहे हैं विभा चरण (Vibha Charan Pahadi) की, जो बिहार (Bihar) राज्य के पटना (Patna) शहर की रहनेवाली हैं। उन्हें पेड़-पौधें से इतना लगाव है कि उन्होंने शहर के बीचो-बीच स्थित अपने घर की छत को Mini Jungle में तब्दील कर दिया है।
हजारों की संख्या में मौजूद हैं पेड़-पौधें
विभा और उनके पति को प्रकृति से काफी प्रेम है और इस बात का अंदाजा उनके छठे तले पर बसे मिनी जंगल से लगाया जा सकता है। वे दोनों पति-पत्नी सुबह की चाय का आनंद अपने गार्डेन में बैठकर लेते हैं जहां उन्हें बेहद सुकून का अनुभव होता है। उनके छत पर हजारों की संख्या में पेड़-पौधें मौजूद हैं।
यहां देखें विभा जी के छत पर मौजूद Mini Jungle का वीडियो-
गार्डेन में रंग-बिरंगे फूलों समेत फल और सब्जियां भी मौजूद हैं।
विभा जी अपने छत पर रंग-बिरंगी फूलों के अलावा हरी सब्जिया और फल भी उगाती हैं। उनके Mini Jungle में गुलाब, डालिया जैसे अनेकों प्रकार के फूलों के पौधें के साथ-साथ हरी सब्जियां जैसे मूली, पुदिना, धनिया, चेरी टमाटर और पालक जैसी सब्जियां मौजूद हैं। इसके अलावा उनके गार्डेन में केला, पपीता, आम, अनार, लीची, संतरा जैसे और भी फलों के पेड़ मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:- मधुमक्खी पालन से आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपये, वीडियो देखकर तरीका सीखें
सजावटी पौधें समेत मछलियों के लिए तालाब भी बनवाया है।
फल, फुल और सब्जियों के अलावा उनके गार्डेन में तरह-तरह के सजावटी पौधें जैसे स्नेक प्लांट, एलोवेरा समेत मेडिसिनल प्लांट जैसे तुलसी आदि के पौधें भी मौजूद हैं। वहीं शुभता और अच्छी वाइव्स के लिए उन्होंने गार्डेन में बांस का पौधा भी लगाया है। इसके साथ ही छत के एक कोने में उन्होंने मछलियों के लिए तालाब भी बनवाया है जिसमें रंग-बिरंगी मछलिया मौजूद हैं।
घर पर ही बनाती हैं Organic Compost
विभा जी के गार्डेन की विशेषता यह है कि वह पौधें के लिए घर पर ही ओर्गेनिक खाद बनाती हैं। खाद के तौर पर वह फल और सब्जियों के छिलके, बचे हुए खाने औ चाय की पत्ती का इस्तेमाल करती हैं। ओर्गनीक खाद और देखभाल से आज उनके छत पर हजारों की संख्या में पौधें सांस ले रहे हैं।