Tuesday, December 12, 2023

घर को आकर्षक बनाने वाला फूल गुलदाउदी के उगाने हेतु 5 टिप्स: Grow Chrysanthemum

सर्दियों का मौसम प्रारंभ होते ही हर किसी को जोरदार की ठंड लगने लगती है। अब चाहे यह कोई जीव-जंतु हो या फिर पेड़ पौधा ही क्यों ना हो?? ठंडी के मौसम में हर पेड़-पौधे की नमी अधिक हो जाने के कारण में सूखने लगते हैं इसमें फूलों के पौधे भी शामिल है। कई फूल ऐसे होते हैं जिनकी पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और कलियां भी कम हो जाती है तथा कुछ पौधों पर तो फूल थोड़े भी नहीं आते।

ऐसे में जिन लोगों को फूलों की आवश्यकता होती है उन्हें थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आज के इस लेख द्वारा हम आपको बताएंगे कि आप किस पौधे को अपने गार्डन में लगाए जो सर्दियों के मौसम में आपको अधिक फूल दे। सर्दियों के मौसम में अधिक फूल देना पौधा है गुलदाउदी (Chrysanthemum). परन्तु यहां आपको कुछ मेंटेनेंस की आवश्यकता है जो यहां नीचे हम आपको बताएंगे।

रखे निम्न बातों का ध्यान

बेहतर फ्लावरिंग तथा एक बेहतर पौधे के लिए आपको लगभग 8 इंच के गमले की आवश्यकता होगी। अच्छी तरह मिट्टी का निर्माण कर आप इसमें पौधे को लगाएं। आपका यह पौधा है जुलाई महीने में लगाना उचित रहेगा इन पौधों में ज्यादा फूल खिलते हैं। इसीलिए आप इनके सपोर्ट के लिए एक स्टिक को रखें ताकि जब यह पौधा बड़ा हो जाए तो इसमें स्टिक को बांध दिया जाए। आपको अपने पौधे की कटिंग पुर्निंग भी करते रहनी चाहिए। लेकिन ज्यादा नहीं लगभग 2-3 बार ही।

यह भी पढ़ें:-मजदूरी करने वाले व्यक्ति ने पेश की मिसाल, स्कूल में दिया मेहनत से कमाए 2.5 लाख रुपये का दान

रखें सिंचाई का ध्यान

अक्सर हम लोगों से ही गलतियां हो जाती हैं कि जब पौधों में फूल आने लगते हैं तो हम इनमें पानी देना छोड़ देते हैं या फिर अधिक मात्रा में पानी देने लगते हैं। इसीलिए यह आवश्यक है कि जब हमारे पौधे में फूल आ जाए तो हम यह ध्यान रखें कि पौधे को कितने पानी की आवश्यकता है कितने पानी की नहीं, ताकि हमारा मिट्टी ना हीं ड्राई हो और ना हीं पूरी वेट।

वीडियो देखें:-👇👇

डालें ये उर्वरक

वैसे तो आपको समय-समय पर इसमें कंपोस्ट देने की आवश्यकता पड़ती रहेगी परंतु जब इसमें फूल आ जाए तो आपको इनके जड़ों में डीएपी देने की आवश्यकता है। ताकि अगर आप आगे किसी कारणवश इस में उर्वरक ना दे तो पौधों को कोई हानि न पहुंचे। आप चाहें तो बोन मिल भी डाल सकते हैं। ध्यान रहे डीएपी की मात्रा अधिक नहीं बल्कि 8-9 दाने हों क्योंकि ये केमिकल युक्त फर्टिलाइजर आपके पौधे को हानि भी पंहुचा सकता है।

डाले फंगीससाइड पानी

आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप जब भी पौधे की सिंचाई करें तो यह 15 से 20 दिनों के अंतराल में होनी चाहिए या नहीं जब आपकी मीटी सूख जाए उस दौरान आपको पानी में फंगीसाइड को डालकर ही सिंचाई करनी चाहिए। ताकि आप के पौधे का फूल अच्छी तरह ग्रोथ करें और पौधा भी मजबूत रहे।

यह भी पढ़ें:-बेटी ने पिता के जन्मदिन पर दिया सरप्राइज, गिफ्ट देखकर भावुक हो गए पिता: Viral Video

रखें धूप का ध्यान

वैसे ये पौधा बेहद खूबसूरत होता है जिस कारण लोग यह सोचते हैं कि हम इसे इंडोर रखें ताकि हमारे घर की खूबसूरती बढ़ा सकें। परंतु आपको इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस पौधे को हमेशा धूप की आवश्यकता होती है। अगर आप इसे इंडोर रखेंगे तो इसमें फूल नहीं आएंगे। इसीलिए आप इसे धूप में ही रखें और समय-समय पर नीम ऑयल स्प्रे करते रहें।