Wednesday, December 13, 2023

पिता कैंसर से लड़ रहे थे पर अभिनव संघर्ष करते रहे, बिहारी लाल को अमेरिका में 2 करोड़ का स्कॉलरशिप मिला

बिहार के रहने वाले 18 वर्षीय अभिनव खन्ना जिन्होंने अपने शिक्षा और मेहनत के दम पर अमेरिका के केस वेस्टर्न से 2 करोड़ का स्कॉलरशिप प्राप्त किया है। परिवार की असाधारण परिस्थितियों से बिना घबराएं अभिनव ने यह उपलब्धि हासिल की है।

बिहार के अभिनव खन्ना

हाई स्कूल विद्यार्थी अभिनव खन्ना (Abhinav Khanna) बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के राजेंद्र नगर निवासी हैं। इन्हें अमेरिका (America) के क्लीवलैंड (Cleveland) स्थित प्रतिष्ठित केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी (Case Westren Reserve University) से 2 करोड़ रुपये की राशि स्कॉलरशिप में मिली है। इन्हें यह उपलब्धि इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन डेक्सटेरिटी ग्लोबल की सहायता से प्राप्त हुआ है।

Abhinav Khanna gets scholarship in American university

अभिनव के आवेदन के वक़्त हुआ पिता जी को कैंसर

कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे वक़्त आतें हैं जो बहुत कुछ सिखातें हैं। जब अभिनव कॉलेजों में आवेदन कर रहे थें उस दौरान इनके पिता को कैंसर हो गया। इनके पिता का नाम डोलन खन्ना है जो छोटे से व्यपार के मालिक हैं, और मां का नाम अंजू है जो हाउसवाइफ हैं। ऐसे हालात में भी बिना हिम्मत हारे अभिनव ने कॉलेजों में आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें :- UPSC निकालने के लिए एक बेहतर स्ट्रेटजी का बड़ा योगदान होता है, जानिए कैसे इन्होंने दूसरी प्रयास में ही UPSC निकाल लिया

क्या हैं केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी

केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी की स्थापना 1826 में हुई थी। यह ओहिओ के क्लीवलैंड में है। यह अमेरिका का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। यह यूनिवर्सिटी लगभग 17 नोबेल पुरस्कार विजेता बनाने के लिए मशहूर है।

Abhinav Khanna gets scholarship in American university

स्कॉलरशिप की जानकारी

अभिनव को इस यूनिवर्सिटी के रॉबर्ट मैककुल्फ ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए लेटर भेजा। इस पत्र में लिखा था ” बधाई हो! केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज और प्राइममिनिस्टर बारबरा आर स्नाइडर की तरफ से, यह सुनिश्चित करते हुए सम्मान महसूस करता है कि आप यहां अपना नामांकन कराएं। इस विश्वविद्यालय में आपका अभिनंदन है।” अभिनव को अपनी पढ़ाई के लिए 2 करोड़ रुपये स्कॉलरशिप मिली है जिसमें इनकी शिक्षा ट्यूशन फी और अन्य खर्च शामिल हैं।

अभिनव भी बहुत खुश हैं

अभिनव अपने इस सफलता से बेहद खुश हैं कि अब वह अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करेंगें। साथ ही अभिनव डेक्सटेरिटी ग्लोबल एवं शरद सागर सर के दिखाए गए मार्ग के लिए उन्हें धन्यवाद करते हैं। अभिनव मानते हैं कि उनके बिना कुछ भी सम्भव नहीं था।

अभिनव अब अमेरिका के यूनिवर्सिटी में अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण करेंगे। The Logically अभिनव के इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देता है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।