Home Organic Farming

नींबू की खेती कर यह युवा कमा रहा 6 लाख रूपए, अन्य किसानों को भी कर रहे प्रेरित

खेती के जरिए अब तक कई लोग लाखों की कमाई कर चुके हैं। किसान आज भी उपेक्षा के शिकार हैं, जबकि एक किसान सबसे ज्यादा मेहनत करता है, लेकिन उन्हें उसका लाभ नहीं मिल पाता। हालांकि अब किसान नई तकनीकों का प्रयोग कर अपने फसलों का सही दाम निकाल ले रहे हैं। आज हम राजस्थान के एक किसान अभिषेक जैन (Abhishek Jain) के बारे में बात करेंगे, जो नींबू और अमरुद उगाते है। अभिषेक नींबू और अमरुद की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। आईए जानते हैं उनके और उनकी सफल खेती के बारे में…– Abhishek Jain from Rajasthan is earning by cultivating lemon.

  • 1.75 एकड़ जमीन से 6 लाख की कमाई

अभिषेक को अब तक नींबू के जरिए लाखों रुपये की कमाई हो गई है। वह बहुत खुशी से खेती में मन लगाकर काम करते हैं। अभिषेक जैन (Abhishek Jain) राजस्थान प्रदेश के जिला भीलवाड़ा के गांव संग्रामगढ़ के रहने वाले हैं। अभिषेक साल 2007 से अपनी पुश्तैनी जमीन 30 बीघा में खेती शुरू की थी। बता दें कि शुरूआत में वह अमरूद और नींबू की खेती से शुरू की थी। अभिषेक का कहना हैं ‘नींबू ने मेरा जीवन पूरी तरह बदल दिया है। 1.75 एकड़ जमीन मे नींबू की खेती करके अभिषेक की आय 6 लाख रुपये तक है।

Abhishek Jain Is Earning Lakhs Annually Grom The Cultivation Of Lemon
  • पिता की मृत्यु के बाद शुरू की खेती

अभिषेक बताते हैं कि खेती में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्चा है। हालांकि वह इससे कई गुणा ज्यादा मुनाफा भी कमा चुके हैं। अगर पढ़ाई की बात करें तो किसान अभिषेक बीकॉम कर चुके हैं। बीकॉम करते हुए वह पढ़ाई के साथ-साथ बिजनस में ध्यान देने लगे थे, लेकिन उनके पिता की अचानक मृत्यु की वजह से वह अपना बिजनेस का सपना सच नही कर पाए। उस दौरान अभिषेक सभी चीजों को पीछे छोड़ खेती पर ध्यान दिए, जिसमें वह नींबू और अमरूद का पेड़ लगाएं। – Abhishek Jain from Rajasthan, is doing good earning by cultivating lemon.

यह भी पढ़ें:-बालों पर इस तरह लगाएं नींबू, झङने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, साथ में बालों का होगा अच्छा ग्रोथ

  • जैविक खेती से मिला बहुत लाभ

अभिषेक साल 2014 में जैविक खेती की शुरूआत किए। वह बताते हैं कि हानिकारक रसायनों के उपयोग के ना होने की वजह से उन्हें साल में 2-3 लाख की कमाई हुई। साथ ही जैविक खेती का लाभ मिट्टी पर भी नजर आया, अब उनकी खेत की मिट्टी बहुत उत्पादक रहती है और फसलों को नुकसान नहीं पहुंचता और मिट्टी की गुणवत्ता भी अच्छी बनी रहती है। अभिषेक बताते हैं कि वह केवल नींबू बेचने के साथ ही नींबू के अचार भी बनाते हैं। 2016 में उन्होंने अचार का काम शुरू किया था, जिसमें अब हर साल लगभग 700 किलो अचार तैयार होता है।

अभिषेक के अनुसार नींबू और अमरूद ऐसे फल है, जो सालों भर उगते हैं। इसी वजह से वे केवल यही दो फलों के जरिए सालाना चार लाख तक की कमाई कर रहे हैं। साथ ही वह अन्य किसानों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं। वह बताते हैं कि नींबू के पौधे मानसून की पहली बारिश के बाद लगानी चाहिए। बोने के 3 साल बाद अमरूद और नींबू दोनों पौधे अच्छे फल देना शुरू करते हैं। नींबू की पूरे साल मांग रहने की वजह से कभी भी काम नहीं रुकता। अन्य किसानों को जागरुक करने के लिए अभिषेक टीम सेमकिट’ नाम का एक ग्रुप बनाए हैं, जिसमें किसान, कृषि विशेषज्ञ, पीएचडी छात्र भी शामिल हैं। – Abhishek Jain from Rajasthan, is doing good earning by cultivating lemon

यह भी पढ़ें:-महंगे लौंग की खेती से हो सकती है बम्पर कमाई, लाखों में कमाते हैं किसान: जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version