Home Lifestyle

बालों पर इस तरह लगाएं नींबू, झङने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, साथ में बालों का होगा अच्छा ग्रोथ

नींबू एक ऐसा फल है, जो पूरे विश्व भर में पाया जाता है। इस फल की खास बात यह है कि इसे आप कहीं भी बहुत ही आसानी से उगा सकते है। अगर आप चाहें तो अपने घरो के बगीचे में भी नींबू का पौधा लगा सकते हैं। आमतौर पर आज तक आपने नींबू के कई लाभ सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? आपको बता दे कि यह स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करता हैं।

आपको बता दें कि बालों में नींबू लगाने के ढेर सारे फायदे हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड, मैग्निशियम ,कैल्शियम, विटामिन सी, पेक्टिन और फ्लेवेनाइड जैसे फायदेमंद तत्वों पाए जाते हैं। अगर आपके बाल टूट रहे हैं या फिर उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो ऐसी स्थिति में नींबू का इस्तेमाल अपके लिया फायदेमंद साबित हो सकता है। आज हम आपको नींबू के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे, जिसके इस्तमाल से बालों में आ सकती हैं एक नई चमक। – With the use of lemon, your hair can get good growth and a new shine.

  1. नींबू के इस्तेमाल से तेजी से बढ़ सकता है बाल
Applying Lemon Helps In Better Hair Growth

जानकारों की मानें तो नींबू का रस स्कैल्प में कोलेजन को बूस्ट करने का काम करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होने लगते हैं। इसके लिए सबसे पहले नींबू का रस लें और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाएं। उसके बाद अगले पांच मिनट तक स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें और फिर उसके 10 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार भी करने से अपको बेहतर लाभ मिल सकता है।

  1. घर पर तैयार कर सकते हैं नींबू का शैम्पू

हर कोई चाहता है कि उसका हेयर लंबा तथा खूबसूरत हो। ऐसे में अपने हेयर को बेहतर ग्रोथ देने के लिए मेहंदी पाउडर में एक अंडा मिलाएं। अब उसमें एक कप गर्म पानी मिलाएं, साथ ही आधा नींबू का रस मिलाएं। इसका गाढ़ा पेस्ट बनने के बाद इसे बालों पर लगाएं ओर उसे 2 घंटा के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें। आपको बता दें कि इस शैंपू के इस्तेमाल से आपको सफेद बालों से छूटकारा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:-सफेद बालों को रंगने के लिए चुकंदर से घर पर बनाएं नैचरल कलर, जानिए पूरी विधि

  1. नारियल पानी और नींबू के रस का मिश्रण बालों में लगाएं

नारियल पानी और नींबू के रस का मिश्रण तैयार करने के लिए एक बड़े चम्मच में नींबू का रस लें, उसमें एक बड़ा चम्मच नारियल का पानी मिलाएं और अब इस मिश्रण को स्कैल्प में अच्छे से लगाएं। उसके बाद अच्छी तरह से इससे मसाज करें और 20 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें। 20 मिनट माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से अच्छी तरह अपने हेयर को धो लीजिए। उसके बाद अगर आपको जरूरत पड़े तो कंडीशनर लगाएं। इस मिश्रण को अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक बार भी लगाए तो इससे आपको बेहतर लाभ मिल सकता है। आपको बता दें के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नारियल पानी बालों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और साथ ही यह बालों को ऑक्सीडेटिव डैमेज होने से भी बचाता है।

Applying Lemon Helps In Better Hair Growth
  1. ऑलिव के साथ नींबू लगाने से होगा अपके हेयर को फायदा

ऑलिव के साथ नींबू का मिश्रण तैयार करने के लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल लें। उसके बाद एक चम्मच अरंडी का तेल उसमें मिलाए। 2 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल लें और सब को एक साथ मिला लें। इसे हल्का सा गर्म करके 15 मिनट तक बालों की मसाज करें। उसके 30 मिनट बाद हेयर को अच्छी तरह शैम्पू से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसे फॉलो करने से आपको इसका लाभ नजर आने लगेगा। अपको बता दें कि ऑलिव ऑयल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। साथ ही इससे बालों का टूटना भी कम हो जाता है और उनमें एक नई चमक आ जाती है।
– With the use of lemon, your hair can get good growth and a new shine.

यह भी पढ़ें:-Hair Care Tips: सफेद बाल से परेशान हैं तो यह 5 घरेलू उपचार अपना लें, फायदे की गारंटी है

Exit mobile version